राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में Cliff Divers World Series का हुआ समापन, Duke ने 20 मीटर की ऊंचाई से लगाई छलांग

जोधपुर में गुरुवार को स्पेशल 'रेडबुल क्लिफ डाइवर्स वर्ल्ड सीरीज' का समापन हुआ. वहीं इसमें कोलम्बिया के आरिन्दों ड्यूक और ऑस्ट्रेलिया की चैम्पियन रीनान इफ्लेंड जोधपुर स्थित तूरजी के झालरा में 20 मीटर की ऊंचाई से छलांग लगाते नजर आए.

Cliff Divers World Series concludes, क्लिफ डाइवर्स वर्ल्ड सीरीज का हुआ समापन

By

Published : Nov 22, 2019, 8:25 AM IST

जोधपुर.दुनिया के जाने-माने क्लिफ डाइवर्स ड्यूक रीनान ने गुरुवार को जोधपुर के जल स्त्रोत तूरजी का झालरा में डाइव लगाकर स्पेशल रेडबुल क्लिफ डाइवर्स वर्ल्ड सीरीज का समापन किया. इसके बाद 45 वर्षीय तैराक डयूक ने 20 साल का कैरिअर पूरा करते हुए इस परंपरा को अगली पीढ़ी को सौंप दिया.

जोधपुर में क्लिफ डाइवर्स वर्ल्ड सीरीज का हुआ समापन

वहीं रेडबुल ने इसका वीडियो भी जारी किया है, जिसमें कोलम्बिया के आरिन्दों ड्यूक और ऑस्ट्रेलिया की चैम्पियन रीनान इफ्लेंड द्वारा जोधपुर तूरजी के झालरा में 20 मीटर की ऊंचाई से छलांग लगाते नजर आए. चट्टानी ऊंचाई से छलांग लगाने के विशेषज्ञ ड्यूक और रीनान ने समापन को यादगार बनाने के लिए 1 हजार 7 सौ 40 में बने तूरजी के झालरा को चूना और वहां से छलांग भी लगाया.

बता दें कि बीते दिनों यहां उन्होंने यह डाइव लगाई. साथ ही वीडियो में ड्यूक जोधपुर के भीतरी शहर की गलियों में ऑटो में घूमते भी नजर आए. ड्यूक इससे पहले न्यूयार्क के लिबर्टी स्टेच्यू सहित कई प्रमुख स्थलों से डाइव लगा चुके हैं. अपनी डाइव वेन्यू लिस्ट को यादगार बनाने के लिए उन्होंने जोधपुर के इस झालरा को चुना, जो नक्काशीदार सीढ़ीनुमा बावड़ी है.

पढ़ेंः फिरोज खान के होम टाउन वाले स्कूल बगरू से ETV भारत की रिपोर्ट

जिसका निर्माण महाराजा अभय सिंह ने करवाया था. डयूक का मानना है कि यहां डाइव के बाद लेंडिंग करना मुश्किल है, क्योंकि नीचे काफी छोटी जगह होती है. डयूक दुनिया के सभी सातों महाद्वीपों में डाइव लगा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details