जोधपुर.शहर के भीतरी क्षेत्र में बड़लों का चौक स्थित गोलियों का मोहल्ला में रहने वाले एक आईटीआई छात्र ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्र के बगल वाले कमरे में उसकी सहपाठी छात्रा का शव भी पलंग पर पड़ा मिला था. बता दें कि यह घटना उस वक्त हुई जब छात्र के मां-पिता दोनों नौकरी पर गए हुए थे.
पुलिस को सूचना मिलने पर सदर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को लेकर जांच शुरू की. फिलहाल मृतका के भाई ने पुलिस थाने में बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. प्रथम जांच में सामने आया है कि छात्रा की गला घोंटकर हत्या करने के बाद सहपाठी छात्र ने खुदकुशी की है. फिलहाल पुलिस ने शवों का अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सदर कोतवाली थानाधिकारी हरिश चंद्र सोलंकी ने बताया कि थाने पर सूचना मिली कि बड़लों का चौक स्थित गोलियों का मोहल्ला में रहने वाले संकल्प प्रजापत ने फंदे पर लटककर जान दी है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर घर की तलाशी में पता लगा कि घर में ही एक अन्य कमरे में महामंदिर मानसागर की रहने वाली 22 साल की भावना का शव भी पलंग पर पड़ा है. जिस पर पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है.