राजस्थान

rajasthan

JNVU छात्र संघ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आपस में भिड़े छात्र, पुलिस ने भांजी लाठियां

By

Published : Aug 25, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 4:37 PM IST

छात्र संघ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जेएनवीयू नया परिसर, पुराना परिसर और केएन कॉलेज के बाहर प्रत्याशियों और समर्थकों का भारी जमावड़ा हुआ. इस दौरान एनएसयूआी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. उनको नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने डंडे फटकारे और मौके से दोनों पक्षों के समर्थकों को खदेड़ दिया.

Student union election Campaign
छात्र संघ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आपस में भिड़े छात्र

जोधपुर. छात्र संघ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी गुरुवार को केएन कॉलेज के बाहर समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच (Student union election Campaign) झड़प हो गई. इस दौरान एक बारगी एनएसयूआई, एसएफआई कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों ने जमकर नारेबाजी की. मौके पर तैनात पुलिस जाप्ते ने एसएफआई, एनएसयूआई कार्यकर्ता से समझाइश करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने.

हालात बिगड़ता देख पुलिस ने लाठियां भांजी और मौके से दोनों पक्षों के समर्थकों का खदेड़ (Clashes in JNVU) दिया. इसके बाद आक्रोशित छात्र और निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष रवींद्र सिंह भाटी ने पुलिस पर शांतिपूर्वक प्रचार करते कार्यकर्ता पर डंडे मारने को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ता को हटाने की बजाय शांतिपूर्वक प्रचार कर रहे एसएफआई कार्यकर्ता के साथ मारपीट की है. यह बताता है कि प्रशासन पक्षपात कर रही है. यह बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत करवाया.

JNVU छात्र संघ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हंगामा

पढ़ें :RUSU Election 2022, शॉर्ट वीडियो और रील्स से सोशल मीडिया पर प्रचार

तीन हजार पुलिस कर्मी होंगे तैनात :छात्र संघ चुनाव का मतदान कल होना है. इसको लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविंद्र गौड़ ने अपने अधिकारियों (Arrangements for Election in JNVU) के साथ सभी परिसर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान करीब 3000 पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव करवाना हमारा उद्देश्य रहेगा. मतदान शांतिपूर्वक और निष्पक्ष करवाया जाएगा. इस दौरान यातायात व्यवस्था बदली जाएगी, जिससे आमजन को परेशानी नहीं हो. विश्वविद्यालय की मुख्य निर्वाचन अधिकारी संहिता लूंकड ने बताया कि हम पूरी तरह से पारदर्शी चुनाव करवाएंगे.

17 हजार से ज्यादा मतदाता :जेएनवीयू में कुल 17400 मतदाता हैं, जो एपेक्स पदों के लिए वोट (Voting for Student Union Election) डालेंगे. जबकि 951 मतदाता रिसर्च प्रतिनिधि के लिए अपना मत डालेंगे. इस बार कुल 78 प्रत्याशी मैदान में हैं. अध्यक्ष के लिए एबीवीपी, एनएसयूआई और एसएफआई के बीच मुकाबला है. एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय में 4500 मतदाता हैं. ये पहले जेएनवीयू में थे अब स्वतंत्र विश्वविद्यालय होने से वहां भी अलग एपेक्स चुना जा रहा है.

Last Updated : Aug 25, 2022, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details