जोधपुर. जिले में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप लगातार जारी है. इस बीच शनिवार सुबह जयपुर-जोधपुर हाइवे पर विष्णु की ढाणी के पास कोहरे के बीच ट्रक और भेड़ों से भरी पिकअप के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए. इस हादसे में 10 भेड़ों की भी मौत हो गई है.
माना जा रहा है कि कोहरे के चलते ट्रक ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा था. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया. पुलिस के अनुसार पिकअप चालक पलासनी निवासी 55 वर्षीय गफार खान फकीर अजमेर की तरफ जा रहा था. कापरड़ा से आगे निकलते ही विष्णु की ढाणी के निकट सामने से आ रहे एक ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई.