राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बाइक सवार बदमाशों ने युवक की आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंका, 2 लाख रुपए लूट हुए फरार - Loot case in Jodhpur

जोधपुर के माता का थान थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर 2 लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया (Rs 2 lakh loot case in Jodhpur) और फरार हो गए. पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन लुटेरे हाथ नहीं लगे.

Chilly powder thrown in the eyes of youth, miscreants snatched Rs 2 lakh
बाइक सवार बदमाशों ने युवक की आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंका, 2 लाख रुपए लूट हुए फरार

By

Published : Sep 17, 2022, 8:03 PM IST

जोधपुर. शहर के माता का थान थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात कर दी. बदमाश पीड़ित की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर (Chilly powder thrown in the eyes of youth) रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन लुटेरे पकड़ में नहीं आए.

लूट की इस वारदात के बाद सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर आसपास के सीसीटीवी खंगाले. पीड़ित से जानकारी भी ली. नाकाबंदी करवाई, लेकिन अब तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है. डीसीपी ईस्ट डा अमृता दुहान ने बताया कि थाना क्षेत्र में 80 फीट रोड पर यह घटना हुई है. मंडी में पशु आहार का काम करने वाले मनीष भूतड़ा का दलाल सुनील वैष्णव बाइक पर जा रहा था.

पढ़ें:आंखों में मिर्च झोंक कर लूट ले गए थे 1.80 लाख, वारदात के बाद की थी फायरिंग...पुलिस ने किया खुलासा, 3 गिरफ्तार

सुनील के पास 2 लाख रुपए थे. 80 फिट रोड पर जब उसने बाइक धीमी की, तो पीछे से आए बाइक सवार युवक के पीछे बैठे व्यक्ति ने सुनील की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका. इससे सुनील का संतुलन बिगड़ा और उसने गाड़ी रोक दी. गाड़ी रुकते ही बाइक सवार बैग छीनकर भाग छूटे. वह मदद के लिए चिल्लाया और जब तक लोग इकट्ठा हुए, बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details