जोधपुर. सोशल मीडिया ग्रुप में अश्लील वीडियो शेयरिंग को लेकर जोधपुर में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इस मामले में एक साल पहले यानी फरवरी 2021 में जांच शुरू की गई थी. प्रदेश स्तर पर एटीएस और एसओजी की सायबर शाखा (Rajasthan Cyber Unit Of ATS And SOG) को मिले इनुपट के आधार पर छानबीन की गई तो एक शख्स का नाम सामने आया.
चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर प्रकरण चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना में दर्ज कराया गया है. आरोपी का नाम दीपक गौड़ है. दीपक चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के वैष्णव नगर में रहता है. छानबीन में पता चला है कि इसके फोन नंबर से या उसके ग्रुप में अश्लील वीडियो शेयर किए गए थे.