राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : मुख्यमंत्री ने किया विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं का लोकार्पण, कहा- पीड़ित मानवता की सेवा ही सर्वोपरि धर्म - Chief Minister Ashok Gehlot inaugurated Jodhpur

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूरा देश एवं प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर के भयावह संकट से जूझ रहा है. ऐसे में जाति, धर्म, वर्ग, क्षेत्र एवं विचारधारा की संकीर्णता से ऊपर उठकर पीड़ित मानवता की सेवा करना ही हमारा सर्वोपरि धर्म है. इस भावना के साथ एकजुट होकर ही हम कोरोना की यह जंग जीत पाएंगे.

Chief Minister inaugurates various medical facilities
चिकित्सा सुविधाओं का लोकार्पण

By

Published : May 19, 2021, 9:35 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो काॅन्फ्रेंस से जोधपुर जिले में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने इस अवसर पर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेजीडेन्सी रोड में महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट तथा जिला अस्पताल पीपाड़ सिटी में विनायक इंडस्ट्रीज के सहयोग से तीन वार्डों के नवीनीकरण एवं मशीनीकरण तथा 30 बेड के कोविड वार्ड आदि चिकित्सा सुविधाओं का लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों एवं युवा वर्ग को भी चपेट में लिया है. अधिकतर रोगियों को हाई फ्लो ऑक्सीजन एवं वेन्टीलेटर की जरूरत पड़ रही है. पहली लहर के मुकाबले मृत्यु दर भी कई गुना अधिक है. देश के विभिन्न राज्यों से भी जिस तरह की चिंताजनक खबरें आ रही हैं. वे व्यथित एवं विचलित कर देने वाली हैं. ऐसी विषम परिस्थिति में राज्य सरकार प्रदेशवासियों की जीवनरक्षा के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है.

गहलोत ने कहा कि हम समाज के सभी वर्गों को साथ में लेकर लगातार ऐसे फैसले ले रहे हैं. जिससे जरूरतमंदों को राहत मिले और कोई भूखा न सोए का संकल्प साकार हो. गहलोत ने कहा कि ऐसे वक्त में गांव-ढाणी तक स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए भामाशाहों से मिल रहा सहयोग हमारा हौसला बढ़ा रहा है. राज्य सरकार अपने वित्तीय संसाधनों से चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढीकरण में किसी तरह की कमी नहीं रख रही है. लेकिन आमजन से मिल रहा सहयोग इन प्रयासों को और मजबूती दे रहा है.

उन्होंने जोधपुर में चिकित्सा सुविधाओं में सहयोग के लिए महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी तथा विनायक इंडस्ट्रीज सहित तमाम भामाशाहों का आभार व्यक्त किया.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रदेशवासियों की जीवनरक्षा के लिए राजस्थान में बेहतरीन काम हुआ है. मुख्यमंत्री के निर्देशन में युद्धस्तर पर पीड़ित मानवता की सेवा का काम किया जा रहा है. हमारे प्रयासों को केंद्र सरकार ने भी सराहा है. कोविड जांच क्षमता और अस्पतालों की संख्या बढ़ाने, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू एवं वेंटीलेटर क्षमता में बढ़ोतरी, सीएचसी एवं पीएचसी स्तर तक उपचार सुविधाओं के विस्तार में हमारी सरकार जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि जोधपुर क्षेत्र में राज्य सरकार, जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहों के सहयोग से 10 नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं. इनमें से 9 प्लांट के लिए कार्यादेश जारी हो गए हैं.

पढ़ें- जोधपुर: MDM अस्पताल में मरीजों की फर्जी भर्ती बताकर 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन का घोटाला

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है. कोरोना के इस संकट में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी तरह की कमी नहीं रखी जा रही है. राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को विकास कार्यक्रमों और योजनाओं का पूरा लाभ मिले. विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में लगातार एक से बढ़कर एक फैसले लिए गए हैं.

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना, निरोगी राजस्थान के बाद अब मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आमजन को इलाज के खर्चे से मुक्त करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. विधायक हीरालाल मेघवाल ने जिले में निचले स्तर तक चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय स्तर पर ही लोगों को बेहतर उपचार सुलभ हो सकेगा. पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी के संयोजक उमेश लीला एवं विनायक इंडस्ट्रीज के पर्वत टाक आदि ने भी संबोधित किया.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने जोधपुर जिले में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के संबंध में जानकारी दी. जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी स्तर पर 21 से ज्यादा डेडिकेटेड कोविड कंसल्टेशन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के साथ-साथ भामाशाहों के सहयोग से निरंतर चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details