जोधपुर.महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित किए गए विशेष कार्यक्रम के अवसर पर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में नव स्थापित वाइल्डलाइफ रिसर्च एंड कन्वर्सेशन अवेयरनेस सेंटर और गांधी अध्ययन केंद्र के नवीनीकृत कार्यालय का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को वर्चुअल तरीके से किया.
गांधी अध्ययन केंद्र का मुख्यमंत्री गहलोत ने किया वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के दौरान डॉ. हेम सिंह गहलोत ने बताया कि इस केंद्र में गांधी जी के जीवन से जुड़े दुर्लभ चित्रों की फोटो गैलरी स्थापित की गई है एवं गांधीजी के जीवन और सिद्धांतों की छोटी लाइब्ररी भी स्थापित की गई है इस गांधी केंद्र के माध्यम से आमजन युवा वर्ग एवं विद्यार्थियों के लिए महात्मा गांधी के विचार व सिद्धांतों का प्रचार प्रसार विभिन्न प्रकार की कार्यशाला सहित जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा.
पढ़ें:केंद्रीय बजट को लेकर क्या बोले राजस्थान के कांग्रेस नेता, जानिए...
डॉ. हेम सिंह गहलोत ने बताया कि स्थापित वाइल्डलाइफ रिसर्च एवं कंजर्वेशन सेंटर कभी मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया है. इसमें मरुस्थल एवं अरावली इको सिस्टम में पाए जाने वाले दुर्लभ प्रजातियों के वन्यजीवों और जैव विविधता पर शोध एवं संरक्षण का कार्य करना प्राथमिकता रहेगी. वर्चुअल रूप से आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के गांधी अध्ययन केंद्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री कोष से 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की है. मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के दौरान जोधपुर जिला कलेक्टर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति कुलसचिव विधायक सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष और शिक्षक मौजूद रहे.