जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने गृहनगर जोधपुर में रावण दहन (Chief Minister Gehlot did Ravan Dahan) किया. सीएम गहलोत बुधवार को रावण का चबूतरा मैदान स्थित रावण दहन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया. इसके साथ ही मेघनाद और कुंभकरण के पुतला भी धू-धू कर जल उठा. रावण दहन के दौरान जोधपुर रियासत के पूर्व नरेश गजसिंह भी उनके साथ रहे. रावण दहन के बाद आकर्षक आतिशबाजी भी की गई.
यह समारोह नगर निगम उत्तर और दक्षिण ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था. कोरोना के दो साल के बाद आयोजित हुए दशहरा समारोह में बड़ी संख्या में शहर के लोग भी पहुंचे. खास बात यह रही कि 2 साल बाद हो रहे समारोह में रावण का कद 10 फुट छोटा हो गया (Ravan Dahan in Jodhpur) जो चर्चा का विषय बना रहा. समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा पूर्व नरेश गजसिंह, महापौर कुंती देवड़ा, महापौर वनीता सेठ, विधायक मनीषा पंवार, राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका मालू सहित अन्य लोग मौजूद रहे.