राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अमित शाह से पहले जोधपुर आएंगे मुख्यमंत्री गहलोत - Gehlot will also hold a meeting in Jodhpur

जोधपुर में शुक्रवार को जोरदार सियासती हलचल देखने को मिलेगी. एक ओर जहां गृहमंत्री अमित शाह जोधपुर में जन जागरण रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री गहलोत भी शुक्रवार को जोधपुर में अपना दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे.

जोधपुर में गहलोत करेंगे सभा,  Gehlot will hold a meeting in Jodhpur
जोधपुर में गहलोत की सभा

By

Published : Jan 2, 2020, 6:52 PM IST

जोधपुर. सूर्यनगरी में शुक्रवार को बड़ी राजनीतिक हलचल रहेगी एक ओर जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह CAA के समर्थन में जन जागरण रैली को संबोधित करने जोधपुर आएंगे. वहीं, दूसरी ओर ठीक उससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना दो दिवसीय दौरा जोधपुर में शुरू करने जा रहे हैं.

अमित शाह से पहले जोधपुर आएंगे मुख्यमंत्री गहलोत

अमित शाह शुक्रवार को करीब 12 बजे जोधपुर पहुंचेंगे तो मुख्यमंत्री 10 बजे आएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री एयरपोर्ट से सीधे BSF फ्रंटियर मुख्यालय जाएंगे, वहां एक बैठक भी लेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सर्किट हाउस जाएंगे और फिर शनिवार को भी वो जोधपुर में रहेंगे. वहीं, खास बात यह है कि गहलोत भी जोधपुर में शुक्रवार को एक सभा को संबोधित करेंगे यह सभा रावण का चबूतरा मैदान में अमित शाह की रैली के बाद होगी.

पढ़ें- कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में भाजपा ने मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री का मांगा इस्तीफा

ऐसे में माना जा रहा है कि अमित शाह के आक्रमक भाषण का जवाब गहलोत सभा में देंगे. इधर अमित शाह की सभा को लेकर केंद्रीय जल सकती मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूरी जिम्मेदारी उठा रखी है. शेखावत ने गुरुवार को सभा स्थल का मुआयना कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया. साथ ही पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा भी की.

इस दौरान उनके साथ भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित अन्य नेता मौजूद रहे. वहीं, जोधपुर शहर में इस रैली को लेकर जनसंपर्क किया और बैठकों का आयोजन किया. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि अमित शाह जोधपुर से CAA को लेकर फैलाई जा रहे भ्रम फैलाया जा रहा है उसका जवाब देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details