जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को संक्षिप्त दौरे पर जोधपुर आएंगे. वे जयपुर से हेलीकॉप्टर से सुबह 9:00 बजे पीपाड़ शहर के तिलवासनी गांव पहुंचेंगे. जहां पर दिवंगत कांग्रेस के नेता कांशीराम बिश्नोई के घर जाकर संवेदनाएं व्यक्त करेंगे. इसके बाद वो पीपाड़ कस्बे पहुंचेंगे. यहां पर भी वो कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ के निवास पर जा सकते हैं. वल्लभ के पिता का गत दिनों निधन हो गया था. इसके अलावा वे स्थानीय लोगों से भी मिलेंगे.
कांशीराम बिश्नोई अशोक गहलोत के काफी नजदीकी (CM Gehlot in Jodhpur) माने जाते रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान हर सभा में मुख्यमंत्री उनका जिक्र भी करते रहे हैं. कांशीराम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शुरुआती दौर से साथ थे. जब अशोक गहलोत पीपाड़ कस्बे में खाद बीज की दुकान करते थे, तब से उनकी दोस्ती चली आ रही थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांशीराम बिश्नोई के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.