जोधपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को जोधपुर पहुंचे. बता दें कि मार्च के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर आए थे. यानी करीब 5 माह बाद गहलोत फिर अपने गृह नगर पहुंचे हैं.
जोधपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सीधे पाक विस्थापितों की बस्ती अल्कोसर गए. उन्होंने वहां हाल ही में हुए 11 पाक विस्थापितों की मौत के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही वहां रह रहे अन्य पाक विस्थापितों की समस्याएं भी सुनी. मुख्यमंत्री बुधवार को जोधपुर में कोरोना संक्रमण के हालात को लेकर भी अधिकारियों की बैठक लेंगे.
पढ़ेंः अब गुटबाजी की आग भाजपा में...जिसे बुझाने के लिए आएंगे केंद्रीय मंत्री और तीन पदाधिकारी
हालांकि, इससे पहले जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही जोधपुर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, संभाग समित शर्मा, कमिश्नर जोस मोहन सहित आला अधिकारियों से उन्होंने करीब 20 मिनट तक भी चर्चा की. मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन कोरोना के चलते कार्यकर्ताओं को एयरपोर्ट के बाहर ही रोका गया. जहां मुख्यमंत्री ने बाहर निकलते समय उनका अभिवादन किया और आगे निकल गए. जानकारी के अनुसार गहलोत अधिकारियों के साथ कोविड मीटिंग भी लेंगे और फिर जयपुर के लिए रवाना होंगे.