राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के दशहरा मैदान में किया रावण दहन, मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी रहे मौजूद - Jodhpur News

जोधपुर जिले में रावण दहन रावण का चबूतरा स्थित दशहरा मैदान में जोधपुर नगर निगम की ओर से आयोजित की गई. बता दें कि शस्त्र पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय जनशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीर चलाकर रावण दहन किया.

जोधपुर रावण दहन न्यूज, Jodhpur Ravan Dahan News

By

Published : Oct 8, 2019, 9:21 PM IST

जोधपुर. जिले में रावण दहन रावण का चबूतरा स्थित दशहरा मैदान में जोधपुर नगर निगम की ओर से आयोजित की गई. बता दें कि दशहरा कार्यक्रम में मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रहे. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मैदान में उपस्थित जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया. उधर, मैदान में प्रवेश करते ही अशोक गहलोत पहले आम जनता से मिले फिर उन्होंने अपना स्थान ग्रहण किया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया रावण दहन

बता दें कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने के कुछ देर बाद राम रथ की सवारी मैदान में पहुंची. जिसके बाद जोधपुर के पूर्व नरेश महाराजा गजसिंह ने शस्त्र पूजन किया. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भगवान राम की पूजा कर शस्त्र पूजन किया. वहीं, शस्त्र पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय जनशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीर चलाकर रावण दहन किया.

पढ़ें-RSS पथ संचलन मार्च : भागवत बोले - भारत को बदनाम करने के लिए 'लिंचिंग' का इस्तेमाल न करें

पिछले कई सालों के मुकाबले इस वर्ष रावण का पुतला लगभग 4 से 5 मिनट तक जलता रहा. रावण दहन के बाद कार्यक्रम स्थल पर ही रावण के भाई कुंभकरण, पुत्र मेघनाथ और बहन सूपनेखा का भी पुतला दहन किया गया. वहीं, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ जोधपुर के पूर्व महाराजा गज सिंह, महापौर घनश्याम ओझा, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सोलंकी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सहित कांग्रेस के विधायक व गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details