जोधपुर.देवनगर थाना क्षेत्र में घर पर बेकरी चलाने वाली महिला को आठ किलो केक का ऑर्डर मिला. इसका भुगतान देने के लिए युवक ने कहा कि मैं आपको पेटीएम क्यूआर कोड भेज रहा हूं. आप स्केन कर लें. महिला ने दो बार कोड स्कैन किए इससे उनके खाते में चार हजार रुपए जमा हुए. महिला आश्वस्त हो गई, लेकिन कुछ देर बाद बैलेंस चैक किया तो पता चला कि 98400 रुपए निकल गए. हालांकि महिला के थाने पहुंचते ही पुलिस सक्रिय हुई और पेटीएम को नोटिस भेजा, जिससे 15 हजार रुपए की राशि का ट्रांजेक्शन रूक गया.
पुलिस का कहना है कि घटना के तुरंत बाद अगर महिला थाने पहुंच जाती, तो संभवत पूरी राशि ही रूक जाती. अब पुलिस महिला द्वारा उपलब्ध करवाए गए फोन नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि 7बी 28 चौथा पुल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी पारूल अपने घर पर ही बेकरी चलाती है. सोमवार को उसके मोबाइल पर साहिल नाम के युवक का फोन आया और उसने आठ किलो का केक 17 फरवरी को बुक करवाया. इसके लिए उसने पेटीएम से भुगतान करने को कहा.