राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास करवाने के नाम पर 99 हजार की ठगी...पैसे के लिए तीन साल से भटक रहा युवक - Constable Recruitment Exam 2018

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में गारंटी बैच के नाम पर एक युवक से 99 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. फिलहाल, ठगी का शिकार हुआ युवक नागौर जिले के खींवसर का रहने वाला है, जो जोधपुर जिले के रातानाडा में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास करने के नाम पर 99 हजार रुपए फीस दिया था.

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018, पुलिस अभ्यर्थी से ठगी, खींवसर निवासी अभ्यर्थी त्रिलोक राम, परीक्षा पास करवाने के नाम पर ठगी,  अर्जुन क्लासेज रातानाडा, jodhpur news, rajasthan latest news, crime news, Arjun Classes Ratanada,  Cheating in name of passing exam, candidate Trilok Ram, Constable Recruitment Exam 2018
कांस्टेबल भर्ती के नाम पर ठगी

By

Published : Nov 10, 2020, 5:09 PM IST

जोधपुर.नागौर जिले के खींवसर निवासी अभ्यर्थी त्रिलोक राम ने जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाने में रातानाडा इलाके में संचालित हो रहे अर्जुन क्लासेज के संचालक सहित अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित द्वारा दी गई रिपोर्ट में उसने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में गारंटी बैच के नाम पर कोचिंग संस्थान अर्जुन क्लासेज की संचालक सीमा चौधरी और उसके पति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी जोधपुर नरेंद्र चौधरी सहित अन्य लोगों पर पैसे हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है.

कांस्टेबल भर्ती के नाम पर ठगी

पीड़ित त्रिलोक राम ने बताया कि उसने साल 2017 में अखबार में एक विज्ञापन देखा कि अर्जुन क्लासेज कोचिंग संस्थान द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में गारंटी बैच आयोजित किया जा रहा है, जिसमें उसने प्रवेश लिया और वहां स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट किया गया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा- 2018 में उसका सेलेक्शन करवा देंगे और अगर सलेक्शन नहीं होता है तो उसके पैसे वापस दे दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:नीमराणा में बदमाशों ने PNB का एटीएम काटकर लूटे लाखों रुपए

पीड़ित त्रिलोक राम कांस्टेबल भर्ती परीक्षा- 2018 में उत्तीर्ण नहीं हुआ, जिसके बाद वह पैसे लेने वापस पहुंचा तो उसे एक चेक दिया गया. पीड़ित द्वारा बैंक में चेक लगाने पर कोचिंग संस्थान के खाते में पैसे नहीं होने के चलते चेक बाउंस हो गया, जिसके बाद पीड़ित वापस अर्जुन क्लासेज कोचिंग संस्थान के चक्कर लगाने लगा. लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी उसे पैसे नहीं मिले और वह संस्थान द्वारा दिया गया 99,000 रुपए का चेक लेकर घूमता रहा.

यह भी पढ़ें:नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

ऐसे में युवक ने जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाने में अर्जुन क्लासेज के संचालक सीमा चौधरी और उनके पति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी नरेंद्र चौधरी, जयराम चौधरी और मुकेश प्रजापत के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित द्वारा दी गई रिपोर्ट में उसने आरोप लगाया कि उसके द्वारा जमा करवाए गए 99,000 रुपए मांगे जाते थे तो कोचिंग संस्थान के लोगों द्वारा कहा जाता था कि कोचिंग संचालक के पति पुलिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हैं. उसको डरा-धमकाकर वहां से वापस भेज दिया जाता था. साथ ही पीड़ित का कहना है कि ऐसे में और भी अन्य कई छात्र हैं, जिनके पैसे बकाया है. फिलहाल, रातानाडा थाना पुलिस ने अर्जुन क्लासेज संचालक सीमा चौधरी सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्जकर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details