राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: ONLINE राखियां मंगवाने के नाम पर महिला के साथ 30 हजार की ठगी

जोधपुर शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में सोमवार को एक महिला ने ठगी का एक मामला दर्ज करवाया है. जिसमें उसने बताया कि उसके साथ ही 30 हजार रुपए की ठगी की गई है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर समाचार, jodhpur news
महिला के साथ 30 हजार की ठगी

By

Published : Jul 27, 2020, 6:27 PM IST

जोधपुर.शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदात रुकने का नाम ही नहीं ले रहै है. इन दिनों ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह शहर में काफी सक्रिय हो चुका है. आगामी दिनों में रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. इसी के चलते ऑनलाइन ठग अब राखियां मंगवाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में दर्ज हुआ है.

इस मामले में एक महिला ने रक्षाबंधन के लिए राखियां ऑनलाइन देखी, जिस पर महिला को कुछ राखियां पसंद आई. राखियां पसंद आने के बाद अज्ञात युवक ने महिला को फोन किया और कहा कि वो पाली से बोल रहा है और राखी भेजने के लिए पीड़ित को उसके खाते में पैसे डालने होंगे. इस पर महिला ने अलग-अलग कुल 30 हजार रुपए खाते में जमा करवा दिए. उसके पश्चात अज्ञात ठग ने अपना मोबाइल बंद कर लिया.

पढ़ें-जोधपुर में ड्राई फ्रूट्स व्यापारी के घर चोरी, 20 लाख नगदी सहित जेवरात पार

इसके बाद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला द्वारा खाते में पैसे जमा करवाने के लिए कई बार युवक से संपर्क करना चाहा. लेकिन संपर्क नहीं हुआ, जिस पर पीड़ित महिला ने खुद के साथ ठगी होना महसूस किया. तत्पश्चात उसने इस संबंध में जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. जहां पुलिस ने आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details