जोधपुर.शहर में ऑनलाइन ठगी की वारदात रुकने का नाम ही नहीं ले रहै है. इन दिनों ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह शहर में काफी सक्रिय हो चुका है. आगामी दिनों में रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. इसी के चलते ऑनलाइन ठग अब राखियां मंगवाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में दर्ज हुआ है.
इस मामले में एक महिला ने रक्षाबंधन के लिए राखियां ऑनलाइन देखी, जिस पर महिला को कुछ राखियां पसंद आई. राखियां पसंद आने के बाद अज्ञात युवक ने महिला को फोन किया और कहा कि वो पाली से बोल रहा है और राखी भेजने के लिए पीड़ित को उसके खाते में पैसे डालने होंगे. इस पर महिला ने अलग-अलग कुल 30 हजार रुपए खाते में जमा करवा दिए. उसके पश्चात अज्ञात ठग ने अपना मोबाइल बंद कर लिया.