राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उज्ज्वला के नाम पर 'अंधेर' : हर गांव में कियोस्क खोलने का झांसा दिया...दिव्यांगों से 20-20 हजार ठगे, फैजाबाद से आरोपी गिरफ्तार

उज्ज्वला योजना के नाम पर आरोपियों ने महिलाओं और दिव्यांगों को निशाना बनाया. पैसे ऐंठे और जाली चेक दे दिये. चेक बाउंस होने के बाद फोन बंद कर लिया. आरोपी यूपी के फैजाबाद से गिरफ्तार किये गए हैं.

उज्ज्वला के नाम पर 'अंधेर'
उज्ज्वला के नाम पर 'अंधेर'

By

Published : Jul 9, 2021, 10:14 PM IST

जोधपुर.केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के नाम पर हर गांव में उज्जवला महिला पुर्नवास केंद्र और विकलांग पुर्नवास केंद्र खोलने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपियों को देवनगर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से गिरफ्तार किया है.

देवनगर थाना प्रभारी जयकिशन सोनी ने बताया कि केंद्र की योजना के नाम पर जोधपुर में त्रिलोकचंद जाट और अन्य लोगों ने जनवरी में फैजाबाद निवासी देवानंद शर्मा और अमर बहादुर के खिलाफ एक लाख चालीस हजार रुपए ठगने का मामला दर्ज करवाया था.

मामले पर थाने की विशेष टीम ने इनपुट के आधार पर फैजाबाद गई. जहां से दोनों आरोपियों को दस्तायाब कर जोधपुर लाया गया. शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रारंभिक पूछताछ में श्रीगंगानगर में भी इस तरह की ठगी करने की बात सामने आई है. विस्तृत पूछताछ और अनुसंधान जारी है.

पढ़ें- RAS के इंटरव्यू में पास करवाने के एवज में रिश्वत लेते RPSC का क्लर्क गिरफ्तार

इस साल जनवरी में दर्ज की गई रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल जुलाई में आरोपियों का संपर्क पीडितों से हुआ. आरोपियों में एक आरोपी खुद भी विकलांग है. उसने कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं और विकलांगों के कल्याणर्थ कार्यकर रही है. इसमें आप जुड़ो और अपने साथियों को भी जोड़ो. इस पर त्रिलोकचंद और उसके साथ जुड़े लोगों की आरोपियों के साथ कई मीटिंगें हुई. एक एक केंद्र के लिए बीस-बीस हजार रुपए एडवांस लिए गए. जिनकी रसीदें भी दी.

आरोपी देवानंद शर्मा ने अपने आप को भारतीय जनता पार्टी के समर्थित भारतीय समर्पित दल का राष्ट्रीय महासचिव एवं अपने आप को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य बड़े नेताओं का निकटतम परिचित बताकर पीडितों को योजना के तहत बड़ा लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया था.

पीडितों के साथ जुलाई 2020 में कई मीटिंगों कर राशि लेने के बाद लगातार संपर्क करने पर हर बार आरोपी पीड़ितों को टरकाने लगे. ज्यादा दबाव दिया तो दी गई राशि के चेक दिए. लेकिन चेक बाउंस हो गए. उसके बाद संपर्क बंद हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details