जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय के जयपुर पीठ व जोधपुर मुख्यपीठ के न्यायाधीशों की सुनवाई की व्यवस्था में बदलाव किया गया है. राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत मोहंती के आदेश से व्यवस्था में बड़ा बदलाव हुआ है. हर माह जयपुर पीठ के दो जज जोधपुर मुख्यपीठ व जोधपुर मुख्यपीठ के दो जज जयपुर पीठ में सुनवाई करेंगे.
अब तक जयपुर पीठ में सुनवाई कर रहीं वरिष्ठ न्यायाधीश सबीना 05 जुलाई से 30 जुलाई 2021 तक जोधपुर मुख्य पीठ में सुनवाई करेंगी. इसी तरह न्यायाधीश एसपी शर्मा 05 जुलाई से 30 जुलाई 2021 तक जोधपुर मुख्य पीठ में सुनवाई करेंगे. न्यायाधीश गोवर्धन बाढ़धार व न्यायाधीश अशोक गौड़ 02 अगस्त से 27 अगस्त 2021 तक जोधपुर मुख्यपीठ में सुनवाई करेंगे. न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता व न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह 31 अगस्त से 24 सितम्बर 2021 तक जोधपुर मुख्यपीठ में सुनवाई करेंगे.
पढ़ें:RAS भर्ती में पदों के पंद्रह गुना से अधिक चयनित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग में नियुक्ति क्यों: हाईकोर्ट
इसी तरह से न्यायाधीश पंकज भंडारी व न्यायाधीश एनएस ढडढा 27 सितम्बर से 22 अक्टूबर 2021 तक जोधपुर मुख्यपीठ में सुनवाई करेंगे. न्यायाधीश महेन्द्र गोयल व न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा 08 नवम्बर से 03 दिसम्बर 2021 तक जोधपुर मुख्यपीठ में सुनवाई करेंगे. न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास व न्यायाधीश सीके सोनगरा 06 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2021 तक जोधपुर मुख्यपीठ में सुनवाई करेंगे.
जोधपुर मुख्यपीठ के जज करेंगे जयपुर पीठ में सुनवाई
इसी तरह से जोधपुर मुख्यपीठ में सुनवाई करने वाले न्यायाधीशों को भी अब जयपुर पीठ में सुनवाई करनी होगी जिसकी व्यवस्था इस प्रकार से है. वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत लोढा 06 जुलाई से 30 जुलाई 2021 तक जयपुर पीठ में सुनवाई करेंगे. वहीं न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा 05 जुलाई से 30 जुलाई 2021 तक जयपुर पीठ में सुनवाई करेंगे. वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता व न्यायाधीश रामेश्वर व्यास 02 अगस्त से 27 अगस्त 2021 तक जयपुर पीठ में सुनवाई करेंगे. वहीं न्यायाधीश विजय विश्नोई व न्यायाधीश अरूण भंसाली 31 अगस्त से 24 सितम्बर 2021 तक जयपुर पीठ में सुनवाई करेंगे. न्यायाधीश पुष्पेन्द्रसिंह भाटी व न्यायाधीश दिनेश मेहता 27 सितम्बर से 22 अक्टूबर 2021 तक जयपुर पीठ में सुनवाई करेंगे.
इसी तरह से न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर 08 नवम्बर से 03 दिसम्बर 2021 तक और न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग 06 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक जयपुर पीठ में सुनवाई करेंगे. रजिस्ट्रार जनरल ने भी एक नोटिस जारी करते हुए जुलाई माह में वरिष्ठ न्यायाधीश सबीना के लिए जोधपुर मुख्यपीठ में कोर्ट संख्या 20 व न्यायाधीश एसपी शर्मा के लिए कोर्ट संख्या 22 में बैठक व्यवस्था रखी गई है.