जोधपुर.राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को सूचना जारी करते हुए इस साल की प्रस्तावित प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि में बदलाव किया है.
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव की ओर से जारी सूचना के तहत पहले 10 अप्रेल 2021 को प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत प्रस्तावित थी. लेकिन अब 08 मई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. जारी सूचना के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय व अधीनस्थ अदालतों में 10 अप्रेल से 14 अप्रेल के मध्य निरन्तर अवकाश होने एवं न्यायिक अधिकारियों के स्थानान्तरणाधीन होने की स्थिती को देखते हुए तिथि में बदलाव किया गया है.
पढ़ें-अलवर में खाकी फिर शर्मसार: पुलिस कांस्टेबल दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार, 2 महीने तक मामला दबाती रही पुलिस
होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन जोधपुर के तत्वावधान में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसोसिएशन के महासचिव दर्शनराम ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति मनोज गर्ग थे. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथुसिंह राठौड ने की. कार्यक्रम में फूलों से होली खेली गई. कार्यक्रम में फाग गीत एवं भजनों की भी प्रस्तुतियां दी गई. कार्यक्रम के प्रारम्भ में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि न्यायाधीश गर्ग का साफा पहना कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया. न्यायाधीश गर्ग ने सभी अधिवक्ताओं को होली की शुभकामनाएं दी एवं फुलों से होली खेली.