जोधपुर.शहर में हो रहे सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने कमर कस ली है. इस कड़ी में पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में कुछ ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है. जहां से गाड़िया तेज गति से निकलती है, उन जगहों पर ऑटोमेटिक हाई स्पीड कैमरे लगाए गए है. इन कैमरों की मदद से अब पुलिस द्वारा तेज गति से वाहन चलाने वालों की सीधे घर पर चालान भेजे जाएंगे.
जोधपुर में लगे ऑटोमेटिक हाई स्पीड कैमरे वर्तमान समय में जोधपुर के बालसमंद रोड, कालवी पियाऊ, भगत की कोठी रोड और कायलाना रोड पर हाई स्पीड कैमरे लगाए गए है. जिन्हें फाइबर के माध्यम से अभय कमांड कंट्रोल से जोड़ा गया है. यह कैमरे 24 घंटे काम करते हैं. इस दौरान दिन और रात्रि के समय सड़क पर चलने वाले वाहनों की स्पीड अगर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज होती है, तो इन कैमरा में ओवर स्पीड चलने वाले वाहन की तस्वीर ऑटोमेटिक क्लिक हो जाती है और वह सभी फोटों जोधपुर के अभय कमांड कंट्रोल स्थित कंप्यूटर में स्वतः ही स्टोर हो जाती है.
ऑटोमेटिक हाई स्पीड कैमरे रखेंगे गाड़ियों पर नजर पढ़ें-Good News: नये साल से पहले पर्यटकों से गुलजार हुआ जैसलमेर, व्यवसायियों के खिले चेहरे
जिसके पश्चात वहां कार्यरत महिला कांस्टेबल द्वारा उन सभी गाड़ी नंबरों के आधार पर डिटेल निकालकर चालान बनाए जाते हैं और उसे पुलिस कंट्रोल रूम में भेजा जाता है. पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा उन सभी चालान को संबंधित थाना क्षेत्रों में भेजा जाता है. जहां बीट कांस्टेबल गाड़ी मालिक के घर के पते पर उन चालान को देकर आते हैं.
कैमरे लगने से बची मैन पावर
अभय कमांड कंट्रोल से होगी मॉनिटिरिंग जोधपुर के डीसीपी यातायात राजेश मीणा ने बताया कि पहले इन रास्तों पर एक पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी खड़ी की जाती थी, जोकि और स्पीड के चालान बनाने का काम करते थे. उस गाड़ी में एक सब इंस्पेक्टर 1 हेड कांस्टेबल सहित दो कांस्टेबल तैनात किए जाते थे, लेकिन ऑटोमेटिक हाई स्पीड कैमरा लगाने के बाद मेन पावर भी काफी बचने लगी है. जिन्हें दूसरे कामों में लगाया जा रहा है.
डीसीपी राजेश मीणा ने बताया कि वर्तमान समय में भगत की कोठी और कायलाना चौराहे पर इन कैमरों को लगाया गया है. साथ ही आने वाले समय में जोधपुर शहर से जुड़ने वाले सभी हाईवे पर यह कैमरे लगाए जाएंगे. जिससे कि ओवर स्पीड चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार में कमी लाई जा सके. डीसीपी का कहना है कि जोधपुर शहर सहित आसपास होने वाली दुर्घटनाओं में अक्सर सामने आता है कि गाड़ियां ओवर स्पीड से चलती है. इन दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ही पुलिस द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है.
तेज गाड़ी चलाने पर कटेगा चालान अब तक काटे गए 8000 से अधिक चालान
जोधपुर के अभय कमांड कंट्रोल के एसीपी रविंद्र बोथरा ने बताया कि भगत की कोठी क्षेत्र, बालसमंद, कालवी पियाऊ में लगाए गए हाई स्पीड कैमरों से अब तक 7800 से अधिक चालान बनाए जा चुके हैं. वहीं जोधपुर के कार्यालय स्थित चौराहे पर इन कैमरों को 21 दिसंबर को ही लगाया गया है और उन कैमरों से लगभग 200 चालान अब तक बनाये जा चुके है.
पढ़ें-कांग्रेस में कोई गुट नहीं, आने वाले दिनों में होगा मंत्रीमंडल का विस्तार: अजय माकन
डीसीपी यातायात मुख्यालय राजेश मीणा ने बताया कि इन कैंपों को लगाने का मुख्य उद्देश्य जोधपुर शहर में और स्पीड के चलते होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लगाना है. डीसीपी ने बताया कि तेज गति से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस द्वारा भारी जुर्माना लगाया जा रहा है और कहीं ना कहीं जुर्माने से बचने के लिए आम जनता नियमों की पालना जरूर करेगी.