जयपुर.केंद्रीय मंत्री शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमेरिका में सर्वाधिक प्रति व्यक्ति प्रतिवर्ष 115 किलो प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है, जबकि भारत में चीन, यूरोप सहित अन्य देशों से सबसे कम प्रति व्यक्ति यानी केवल 11 किलो प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है.
बावजूद इसके हमारे देश में जगह-जगह प्लास्टिक के ढेर लगे हुए हैं. ऐसी स्थिति में हमें प्लास्टिक के उपयोग के व्यवहार को समझना होगा और आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए अभी से सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी बनानी होगी. इसको लेकर आमजन को समझाना होगा कि हम किस तरह से हमारी धरती को इससे बचा सकते हैं. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को शहर में विभिन्न जगहों पर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया. इसकी शुरुआत रातानाडा क्षेत्र से की और उसके बाद यह महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां गांधी जी की मूर्ति को नमन करने के बाद अस्पताल के बाहर जमा कचरे के ढेर की सफाई की.