राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रवि बिश्नोई के घर में जश्न: पहले लखनऊ से मिले 4 करोड़, अब टीम इंडिया में मिली जगह

जोधपुर के रहने वाले क्रिकेटर रवि बिश्नोई का सपना साकार होने वाला है. आगामी वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए रवि बिश्नोई का भारतीय टीम में चयन (Ravi Bisnoi Selected In Team India ) हुआ है. रवि बिश्नोई आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम का हिस्स भी होंगे.

Ravi Vishnoi Selected In Team India
भारतीय टीम में चयन होने पर रवि विश्नोई के घर में जश्न

By

Published : Jan 27, 2022, 11:34 AM IST

Updated : Jan 27, 2022, 2:23 PM IST

जोधपुर.तीन दिन पहले जहां रवि बिश्नोई को आईपीएल की लखनऊ टीम ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा था. अब रवि को भारतीय टीम में शामिल (Ravi Bisnoi Selected In Team India ) कर लिया गया है. बुधवार देर शाम जैसे ही इस खबर की पुष्टि हुई रवि के घर के बाहर केक काटकर जश्न मनाया गया. रवि के कोच और साथी खिलाड़ी भी जश्न में शामिल हुए. रवि के चेहरे पर केक लगाकर उसे शुभकामनाएं दी गई. महज तीन साल में ही रवि ने अंडर 19 से भारतीय टीम तक का सफर तय कर लिया. जो किसी सपने के सच हो जाने से कम नहीं है.

हर क्रिकेटर जब फील्ड में उतरता है तो उसका यह सपना होता है कि वह भारतीय टीम में शामिल हो. लेकिन हर खिलाड़ी यहां तक नहीं पहुंच पाता है. रवि के परिजनों का कहना है कि यह हमारा सौभाग्य है, हम उसके नाम से पहचाने जा रहे हैं. बीसीसीआई के निर्देशों के तहत रवि ने मीडिया से दूरी बना ली है. जल्द ही वह टीम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे.

भारतीय टीम में चयन होने पर रवि विश्नोई के घर में जश्न

पढ़ें: पद्म भूषण अवार्ड के लिए नाम घोषित होने के साथ देश के प्रति दोगुनी हुई जिम्मेदारी : देवेंद्र झाझड़िया

CM गहलोत ने दी बधाई: सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर रवि बिश्नोई (CM Gehlot Congratulated Ravi Bishnoi) को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि जोधपुर राजस्थान के रवि बिश्नोई को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारत के एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और T-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में चयन के लिए बधाई. उसे मेरी शुभकामनाएं.

माता-पिता का अभिमान: रवि की इस उपलब्धि पर उनके परिजन बहुत खुश हैं. रवि के परिवार के अलावा समाज के लोगों ने भी गुरुवार को उनके घर पहुंचकर अभिनंदन किया. इस खुशी में घर पर भोज का भी आयोजन किया गया है. पिता मांगीलाल बिश्नोई ने बताया कि आज उनका सपना पूरा हो गया. भारतीय टीम में जगह बना ली है, जो हमारे परिवार, समाज और राजस्थान के लिए बहुत बड़ी बात है. रवि की बहन अनु ने कहा कि 26 जनवरी को जो खुशी मिली वह जीवनभर याद रहेगी. उसका बचपन का सपना सच हो गया. गुरुवार को रवि अपनी ​क्रिकेट एकेडमी स्पार्टन में ही नजर आया, लेकिन किसी से नहीं मिला.

कॉलोनी से टीम इंडिया तक पहुंचे रवि: रवि ने क्रिकेट अपने घर की कॉलोनी में खेलना शुरू किया था, जिसके बाद उन्होंने एकेडमी ज्वाइन की. 2020 में अंडर 19 टीम का हिस्सा बने और सबसे ज्यादा विकेट लिए. जिसके बाद पंजाब फ्रेंजाइजी की ओर से आईपीएल में हिस्सा लिया. 23 जनवरी को रवि को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने ​आईपीएल के लिए खरीदा था. तीन दिन बाद ही 26 जनवरी को उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की घोषणा बीसीसीआई ने की है. ​फिलहाल, रवि बीसीसीआई के निर्देश के चलते किसी मीडिया से बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन बुधवार रात को मनाए गए जश्न से उनके चेहरे की खुशी देखी जा सकती है.

हर दिन 6 से आठ घंटे मेहनत: रवि इन दिनों जोधपुर अपने घर पर हैं, लेकिन यहां पर भी वह अपनी प्रेक्टिस को लेकर जागरूक हैं. हर दिन अपनी एकेडमी में सुबह आठ बजे पहुंचते हैं और गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते हैं. फिर दोबारा शाम को जाकर प्रेक्टिस करते हैं. रवि का नए खिलाड़ियों के लिए कहना है कि लगातार मेहनत करते रहें पता नहीं कब लक काम कर जाए.

गौरतलब है कि 21 साल के रवि बिश्नोई को पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया है. भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद रवि बिश्नोई को इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की टीम में शामिल किया गया था. 23 आईपीएल मैचों में 24 विकेट लेने वाले रवि बिश्नोई आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम का हिस्सा होंगे.

बता दें, जोधपुर के क्रिकेटर रवि बिश्नोई IPL 2022 में नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी से खेलेंगे. रवि बिश्नोई के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. इससे पहले रवि बिश्नोई पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं. जानकारी के अनुसार दो मैचों के लिए राज्य स्तरीय अंडर-16 टीम में चुना गया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. 2018 में रवि ने राज्य संघ की ओर से हुए 5 मैचों में 15 विकेट लिए. इसके बाद नेशनल बोर्ड की ओर से हुए टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए, शतक बनाया, फिर भी अंडर-19 टीम के लिए नहीं चुने गए.

लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें फरवरी 2018-19 में मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चुना गया. उन्होंने पहला टी-20 मैच तमिलनाडु के खिलाफ खेला. इसके बाद जुलाई में रवि ने अपना पहला यूथ ODI मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला. इस मैच में रवि बिश्नोई ने 3 विकेट झटके थे. रवि ने लिस्ट-A क्रिकेट की शुरुआत सितम्बर 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू और कश्मीर टीम के खिलाफ की. उन्हें अक्टूबर में इंडिया-A टीम में देवधर ट्रॉफी और फिर रणजी ट्रॉफी के लिए चुना गया. इसके बाद दिसम्बर 2019 में 2020 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ.

किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा था: भारतीय अंडर-19 में चुने जाने के कुछ महीनों बाद आईपीएल 2020 की ऑक्शन हुई. रवि के लिए 20 लाख के बेस प्राइस से शुरू हुई बोली 2 करोड़ तक पहुंच गई. वे किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल हुए. अब रवि को 4 करोड़ की बोली लगाकर लखनऊ फ्रेंचाइजी ने खरीदा है.

Last Updated : Jan 27, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details