राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मथुरादास माथुर अस्पताल में बड़ा हादसा, Blood Bank की छत भरभरा कर गिरी, 2 कर्मचारी घायल - ETV bharat Rajasthan news

जोधपुर में मथुरादास माथुर अस्पताल की ब्लडबैंक की छत का बड़ा हिस्सा (Accident in Mathuradas Mathur Hospital bloodbank) अचानक नीचे गिर गया. इस दौरान ब्लडबैंक में काम कर रहे कर्मचारी घायल हो गए. घायलों का सीटी स्कैन करवाया गया है.

Accident in Mathuradas Mathur Hospital bloodbank
मथुरादास माथुर अस्पताल की ब्लडबैंक की गिरी छत.

By

Published : Apr 25, 2022, 1:56 PM IST

जोधपुर.संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल की ब्लडबैंक में सोमवार को अचानक आरसीसी के (Mathuradas Mathur Hospital In Jodhpur) छत का बड़ा हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया. इस दौरान ब्लड बैंक के काम कर रहे कर्मचारी घायल हो गए. घटना में घायल कर्मचारियों का सीटी स्कैन करवाया गया. अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को छत के मरम्म्त कराने के निर्देश दिए हैं.

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. स्वर्णलता के अनुसार सुबह करीब 12 बजे कर्मचारी अश्वनी और हनवंत चौहान वहां काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक छत का बड़ा हिस्सा उन पर गिर गया. इससे दोनों को चोटें आई हैं. जबकि एक कर्मचारी भीमसैन कुछ देर पहले ही वहां से निकला था. मौके पर गिरे मलबे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना बड़ा हादसा हो सकता था. छत का हिस्सा इतना मजबूत (Accident in Mathuradas Mathur Hospital bloodbank) था कि जिस प्लेंटफार्म पर गिरा था, उसका ​ग्रेनाइट टूट गया. कई उपकरण भी टूट गए.

मथुरादास माथुर अस्पताल की ब्लडबैंक की गिरी छत

पढ़ें-कोटा : भरभरा कर गिरा छत का प्लास्टर, महिला नर्सिंग कर्मी जख्मी...बाल-बाल बचे डॉक्टर

वहीं, अंदर जब छत गिरने का धमाका हुआ, उस समय एक रक्तदान शिविर चल रहा था. गौरतलब है कि एमडीएम अस्पताल के पुराने भवन की छतें लगातार निर्माण और पानी का रिसाव होने से कई जगह से कमजोर हो चुकी हैं. जिसके चलते कई बार ऐसे हादसे होते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details