राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21: जोधपुर एयरबेस पर पहुंचे CDS जनरल बिपिन रावत, फ्रांस और भारत के वायु सैनिकों से की मुलाकात

जोधपुर एयरबेस पर चल रहे युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21 के तहत गुरुवार को पूरे दिन भारत और फ्रांस के राफेल और अन्य लड़ाकू विमानों ने जोधपुर के आसमान में उड़ानें भरी. इस युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत भी गुरुवार को जोधपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारत और फ्रांस के वायु सैनिकों के साथ इस युद्धाभ्यास को लेकर चर्चा की.

युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21, CDS General Bipin Rawat, Jodhpur Airbase
जोधपुर एयरबेस पर पहुंचे सीडीएस जनरल बिपिन रावत

By

Published : Jan 22, 2021, 7:24 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 7:34 AM IST

जोधपुर.भारत और फ्रांस की वायु सेना के बीच जोधपुर एयरबेस पर युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21 जारी है. इसके तहत गुरुवार को पूरे दिन भारत और फ्रांस के राफेल और अन्य लड़ाकू विमानों ने जोधपुर के आसमान में उड़ानें भरी. उनकी ये उड़ान पश्चिमी सीमा तक चली. पोकरण और चांदन फायरिंग रेंज में मिसाइलों से डमी टारगेट निशाने भी लगाए गए.

जोधपुर एयरबेस पर चल रहा युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट-21

पढ़ें:सोनिया गांधी की अध्यक्षता में सीडब्ल्यूसी की बैठक आज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे सीएम गहलोत

इस युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत भी गुरुवार को जोधपुर पहुंचे. तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भारत और फ्रांस की वायुसेना के पायलटोंं और अधिकारियों के साथ इस युद्धाभ्यास को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने स्मृति चिन्ह भी भेंट किए. इस दौरान फ्रांस की वायु सेना की ओर से उन्हें राफेल का प्रतिरूप भेंट किया गया.

जोधपुर एयरबेस पर पहुंचे सीडीएस जनरल बिपिन रावत

पढ़ें:त्रिपक्षीय MoU पर सीएम गहलोत का बयान, कहा- तेल एवं गैस के बाद अब पोटाश से मिलेगी राजस्थान को नई पहचान

बताया जा रहा है कि जनरल रावत ने राफेल में उड़ान भी भरी, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. बता दें कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच ये युद्धाभ्यास 24 जनवरी तक चलेगा. इस युद्धाभ्यास में फ्रांस के 175 सैनिक भाग ले रहे हैं. अफ्रीकी देश जिबूती के पास तैनात फ्रांसीसी बेड़े से उड़कर राफेल बुधवार दोपहर बाद जोधपुर पहुंचे थे, तभी से लगातार युद्धाभ्यास जारी है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 7:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details