राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: महात्मा गांधी अस्पताल के कोरोना वार्ड में लगेगा CCTV, परिजनों को बाहर दिखेंगे अंदर के हालात - CCTV will installed in corona ward of MG hospital

जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में लगातार लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद स्टाफ लापरवाही न बरते, इसके लिए कोरोना वार्ड में CCTV लगाने का निर्णय लिया गया है. वहीं परिजन मरीज की स्थिति पर भी नजर रख सकेंगे.

महात्मा गांधी अस्पताल, Jodhpur news
महात्मा गांधी अस्पताल में लगेगा CCTV

By

Published : Sep 11, 2020, 1:51 PM IST

जोधपुर. महात्मा गांधी अस्पताल की अव्यवस्थाओं की शिकायतें लगातार मरीज के परिजन कर रहे हैं. जिसके बाद गुरुवार को मेडिकल कॉलेज की बैठक ली गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि अस्पताल में CCTV और डिस्प्ले लगाए जाएंगे.

महात्मा गांधी अस्पताल में लगेगा CCTV

जोधपुर में हर दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अस्पतालों की व्यवस्थाएं भी संक्रमित हो गई है. महात्मा गांधी अस्पताल की अव्यवस्था की परिजन भी लगातार शिकायत कर रहे हैं. यहां मरीज की सही देखरेख नहीं हो रही है और ना ही डॉक्टर आ रहे हैं. नर्सिंग केअर भी न के बराबर हो रही है. जिसके चलते जानते हुए भी परिजन अपने संक्रमित मरीज के पास बैठने को मजबूर हैं. जिसके बाद गुरुवार देर रात हुई मेडिकल कॉलेज की बैठक में यह तय किया गया है कि कोरोना वार्ड में सीसीटीवी लगाए जाएं, जहां पहले से CCTV हैं, वहां संख्या बढाई जाए.

यह भी पढ़ें. जोधपुर में कोरोना बेकाबू, देर रात को कलेक्टर और कमिश्नर ने ली डॉक्टरों की क्लास

साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि वार्ड के बाहर जहां परिजन बैठते हैं, वहां डिस्पले लगाएं जाएंगे. जिससे परिजनों को अपने मरीज की स्थिति की जानकारी मिलती रहे. संभागीय आयुक्त समिति शर्मा ने बताया कि एमजीएच के साथ-साथ यह व्यवस्था एमडीएम में भी लागू होगी. जिससे शिकायतें कम से कम आए. उन्होंने कहा कि लगातार आ रही शिकायत पर सीनियर डॉक्टर्स से कहा गया है कि वे राउंड लेना शुरू करें. जिससे मरीजों की शिकायत दूर हो सके.

यह भी पढ़ें.अजमेरः केकड़ी में लगातार बढ़ते कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने की बैठक

महात्मा गांधी अस्पताल में कोविड के तय बेड में 80 फिसदी भर चुके है. हालांकि, अभी बड़ी संख्या में बेड खाली हैं लेकिन इनका संचालन करने के लिए संसाधनों की कमी बनी हुई है. ऐसे में अब एमडीएम की महिला विंग में भी गुरुवार रात से कोविड मरीजों की भर्ती शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details