राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : ऑडी कार लोगों को रौंदते हुए घुस गई झोपड़पट्टी में...CCTV फुटेज में हवा में उड़ते दिखे बाइक सवार, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान - जोधपुर में रफ्तार का कहर

जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके में एम्स रोड पर दिल दहलाने वाली घटना घटी. एक तेज रफ्तार ऑडी ने सड़क पर चल रहे कई लोगों को रौंद डाला. इसके बाद कार सड़क किनारे झोपड़ियों में घुस गई. हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए. सीएम अशोक गहलोत ने मुआवजे का ऐलान किया है. कार को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

cctv of jodhpur accident came to the fore
जोधपुर हादसे का सीसीटीवी आया सामने

By

Published : Nov 9, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 7:17 PM IST

जोधपुर.शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके के एम्स रोड पर ऑडी कार से हुए हादसे ने हर किसी को झिझोड़ कर रख दिया है. तेज रफ्तार बेकाबू कार सड़क पर चल रहे लोगों को कुचलती हुई झोपड़पट्टी में जा घुसी. हादसे में एक 16 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतक के आश्रित के लिए 2 लाख, गंभीर घायलों को 1-1 लाख और अन्य घायलों को 50 हजार की तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं.

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हादसे की भयावहता का अंदाजा हुआ. उल्लेखनीय है कि सीएम अशोक गहलोत जोधपुर दौरे पर हैं, उनके जोधपुर पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया. मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे एम्स अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.

लोगों को रौंदती चली गई ऑडी

ऐसे हुआ हादसा

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके में एम्स रोड पर मंगलवार सुबह ऑडी कार ने अचानक बेकाबू होकर रफ्तार पकड़ ली. बेकाबू ऑडी कार सड़क पर लोगों को रौंदते हुए झोपड़पट्टी में जा घुसी. हादसे में 16 साल के किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के सीसीटीवी फुटेज ने रौंगटे खड़े किए

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में घटना की भयावहता साफ तौर पर नजर आ रही है. तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क पर चल रहे लोगों को कुचलती हुई झोपड़ी में जा घुसी. हादसे में घायल हुए लोगों का एम्स अस्पताल में उपचार जारी है.

पढ़ें- Big Accident in Jodhpur: झोपड़पट्टी में घुसी तेज रफ्तार कार, 1 मौत...8 घायल...मिलने पहुंचे CM गहलोत

सीएम ने पीड़ितों का जाना हाल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर दौरे पर हैं. एयरपोर्ट पर उन्हें घटना की सूचना मिली तो वे घायलों का हाल जानने सीधे एम्स अस्पताल पहुंच गए. हादसे के तुरंत बाद घायलों को बासनी थाना पुलिस ने मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया था. बाद में सभी घायलों को एम्स लाया गया. एम्स अस्पताल के इमरजेंसी में निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा सहित अन्य डॉ. ने सीएम को घायलों के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्हें बताया गया है कि चार घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है जबकि एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है.

सीएम अशोक गहलोत ने घटना को बताया दुखद

सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) ने घटना को बहुत दुखद बताया. उन्होंने कहा कि हमने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि कच्ची बस्तियों के आसपास की व्यवस्थाओं को लेकर सजग रहें, जिससे इन लोगों को नुकसान नहीं हो. इसकी व्यवस्था की जाए. गहलोत ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता घायलों का समुचित उपचार करना है. इसके अलावा नियमानुसार जो भी राहत दी जाती है वह जिला प्रशासन देगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतक के आश्रित के लिए 2 लाख, गंभीर घायलों को 1-1 लाख और अन्य घायलों को 50 हजार की तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं.

Last Updated : Nov 9, 2021, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details