जोधपुर.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को आदेश जारी कर बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई के 12वीं कक्षा के एग्जाम की तारीख को पोस्टपोन कर दिया है तो वहीं सीबीएसई के दसवीं के एग्जाम को कैंसिल करने के आदेश दिए हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार दसवीं क्लास के सभी छात्रों को उनके ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया को देखते हुए उन्हें नंबर देखकर प्रमोट कर दिया जाएगा. साथ ही बारहवीं कक्षा के सीबीएसई एग्जाम को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया है.
सीबीएसई 10वीं के एग्जाम स्थगित और 12वीं के पोस्टपोन इसके अलावा बताया है कि एग्जाम की घोषणा के 15 दिन पूर्व समस्त छात्र छात्राओं को सूचित भी कर दिया जाएगा. सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एग्जाम को लेकर आए आदेश पर जोधपुर के छात्रों का कहना है कि दसवीं कक्षा के एग्जाम को स्थगित किया गया है. जिससे वे कहीं ना कहीं उत्साहित तो है ही लेकिन थोड़ा दुख भी है. छात्रों ने बताया कि उनकी उनकी तैयारी काफी अच्छी सी और भी अपने परसेंटेज को बढ़ा सकते थे.
पढ़ें:भर्ती में नियम विरुद्ध शर्त जोड़ने पर हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
ऐसे में अब उन्हें प्रीवियस नंबर्स और ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के अनुसार नंबर दिए जाएंगे. जिससे कि उनके परसेंटेज कम ज्यादा होने की संभावना है छात्रों ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में उनके मन में डर भी था कि वो एग्जाम देने जाएं और कहीं संक्रमित ना हो. जिसके चलते अब उन्हें एग्जाम नहीं देना पड़ेगा और इससे वे काफी खुश हैं.
वहीं, 12वीं कक्षा की छात्रा का कहना है कि सीबीएसई बोर्ड एग्जाम को लेकर उनकी तैयारी अच्छी थी और मई में एग्जाम होने वाले थे लेकिन एग्जाम को पोस्टपोन किया गया है. ऐसे में अब उन्हें और अच्छी तैयारी करने का मौका मिलेगा. जिससे कि वे अपने परसेंटेज भी बढ़ा सकते हैं. छात्रों के पेरेंट्स का कहना है कि उनके मन में काफी डर था कि इस भव्य वाहक वैश्विक बीमारी के बीच बच्चे किस तरह से सेंटर पर जाते और एग्जाम देते लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से लिया गया फैसला सही है. इसके अलावा प्रेस ने अपील की है कि वे आगामी होने वाले 12वीं के सीबीएसई बोर्ड में सेंटर बच्चों की स्कूल में ही रखें. जिससे कि वे आसानी से एग्जाम दे सके और उन्हें दूर ना जाना पड़े.