जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने भाई के घर सीबीआई और उससे पहले ईडी रेड को लेकर मंगलवार शाम को जोधपुर एयरपोर्ट पर दिए गए बयान कि वह मेरे भाई, इसलिए सीबीआई और ईडी रेड कर रही हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार करते हुए कहा कि यह मुकदमा किया किसने था. देश में एक फर्टिलाइजर (Fertilizer Export Case) घोटाला हुआ था. करोडों का गबन हुआ था. उनके भाई के खिलाफ खाद घोटाले का मामला यूपीए सरकार के समय दर्ज हुआ था.
हमारी सरकार ने दर्ज नहीं किया था. अब जांच ऐजेंसी काम कर रही है तो इस तरह से जोड़ना कि मेरे भाई के घर (CBI raids Agrasen Gehlot) रेड पड़ गई तो गलत है. मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि देश में संवैधानिक व्यवस्था से बनी जांच एजेंसी ईडी हिंदुस्तान में किसी भी व्यक्ति से पूछताछ कर सकती है. लेकिन राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है, इसलिए उनको परेशानी हो रही है. क्योंकि राहुल गांधी को वे सभी से ऊपर समझते हैं. अपराध नहीं किया तो डर क्यों रहे हैं. सोनिया जी, राहुल गांधी जमानत पर चल रहे हैं. इसमें जांच चल रही है तो आपति क्यों ? इसे आंदोलन का रूप दिया जा रहा है.