राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Shekhawat on Gehlot : UPA के समय हुआ था सीएम गहलोत के भाई के खिलाफ मामला दर्ज...तो जांच पर आपत्ति क्यों ? - Jodhpur Latest News

सीएम गहलोत ने कहा था कि केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. इस पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दुरुपयोग तो राजस्थान में हो रहा है. राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ (Rahul Gandhi ED Enquiry) के विरोध को लेकर भी शेखावत ने कांग्रेस को लपेटे में लिया. सुनिए और क्या कहा केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने...

Union Minister of Jal Shakti
केंद्रीय मंत्री शेखावत...

By

Published : Jun 21, 2022, 11:04 PM IST

जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने भाई के घर सीबीआई और उससे पहले ईडी रेड को लेकर मंगलवार शाम को जोधपुर एयरपोर्ट पर दिए गए बयान कि वह मेरे भाई, इसलिए सीबीआई और ईडी रेड कर रही हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार करते हुए कहा कि यह मुकदमा किया किसने था. देश में एक फर्टिलाइजर (Fertilizer Export Case) घोटाला हुआ था. करोडों का गबन हुआ था. उनके भाई के खिलाफ खाद घोटाले का मामला यूपीए सरकार के समय दर्ज हुआ था.

हमारी सरकार ने दर्ज नहीं किया था. अब जांच ऐजेंसी काम कर रही है तो इस तरह से जोड़ना कि मेरे भाई के घर (CBI raids Agrasen Gehlot) रेड पड़ गई तो गलत है. मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने कहा कि देश में संवैधानिक व्यवस्था से बनी जांच एजेंसी ईडी हिंदुस्तान में किसी भी व्यक्ति से पूछताछ कर सकती है. लेकिन राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है, इसलिए उनको परेशानी हो रही है. क्योंकि राहुल गांधी को वे सभी से ऊपर समझते हैं. अपराध नहीं किया तो डर क्यों रहे हैं. सोनिया जी, राहुल गांधी जमानत पर चल रहे हैं. इसमें जांच चल रही है तो आपति क्यों ? इसे आंदोलन का रूप दिया जा रहा है.

क्या कहा शेखावत ने...

पढ़ें :सीएम अशोक गहलोत के भाई के घर सीबीआई छापा, फर्टिलाइजर घोटाले में अग्रसेन गहलोत से ED कर चुकी है पूछताछ

संवैधानिक संस्थाओं पर बोलने का हक नहीं : शेखावत ने कहा कि सीएम गहलोत को संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग पर बात करने का अधिकार नहीं है. वे खुद राजस्थान में क्या कर रहे हैं. शेखावत ने वकील गोर्वधन सिंह के मामले को उठाते हुए (Gajendra Singh Shekhawat Target CM Gehlo) कहा कि एक वकील किसी पीड़ित का मामला उठाता है. इस पर पुलिस कार्रवाई होती है. चालान की तैयारी होती है, लेकिन अचानक उस मामले में एफआर दे दी जाती है. वकील के खिलाफ 26 मामले दर्ज कर लिए. शिनाख्त परेड करवा रहे हैं. पहले उनको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस ने 55 साल तक यही किया है. अग्निपथ योजना पर शेखावत ने कहा कि थोड़े दिन रुकिए, सबकुछ क्लियर हो जाएगा.

पढ़ें :Gehlot Target Modi Government: दिल्ली में राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन किया तो मेरे भाई के यहां सीबीआई की रेड डलवा दी -सीएम गहलोत

ABOUT THE AUTHOR

...view details