जोधपुर.राज्य सरकार ने राज्य की जनता के स्वास्थ्य के लिए निरोगी राजस्थान अभियान चलाया है. संभाग के सबसे बड़े मथुरादास माथुर अस्पताल में सीबीसी जांच बंद है, जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.एमडीएम हॉस्पिटल में एक माह से किसी भी तरह के उपचार में सबसे महत्वपूर्ण सीबीसी कंपलिट ब्लड सेल काउंट टेस्ट नहीं हो रहा है.
इसके चलते निशुल्क जांच योजना के मरीजों को परेशानी उठानी पड रही है. मरीजों को ही जांच के लिए महात्मा गांधी अस्पताल नमूने लेकर जाने को कहा जा रहा है. इसके अलावा शेष मरीज निजी जांच केंद्र पर महंगा शुल्क अदा करने को मजबूर है. सूत्रों ने बताया कि भुगतान नहीं करने से जांच किट और रसायन आपूर्ति करने वाले सप्लायर्स ने आपूर्ति रोक रखी है, इसके चलते व्यवस्था बिगडी है.