राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रॉपर्टी ऑफिस की आड़ में चल रहा था Casino, संचालक समेत कई गिरफ्तार - जोधपुर में अवैध कोसीनो

जोधपुर के भदवासिया इलाके में प्रॉपर्टी ऑफिस की आड़ में चलाए जा रहे कैसीनो का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में 10 कंप्यूटर जब्त कर ऑनलाइन जुआ लगाते हुए संचालक समेत 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मौके से 26 हजार रुपए भी बरामद किए गए है.

जोधपुर समाचार, Jodhpur news
अवैध कैसीनो के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Aug 12, 2020, 9:15 PM IST

जोधपुर.शहर में ऑनलाइन जुआ का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध ऑनलाइन कैसीनो के खिलाफ पुलिस दबिश की कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट जिला विशेष टीम की सूचना पर भदवासिया इलाके में प्रॉपर्टी ऑफिस की आड़ में चल रहे कैसिनो का पर्दाफाश किया गया.

यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक अनिल यादव और महामंदिर थाना पुलिस के नेतृत्व में की गई. इस दौरान पुलिस ने मौके से करीब 10 कंप्यूटर जब्त कर ऑनलाइन जुआ लगाते हुए संचालक समेत 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.

अवैध कैसीनो के खिलाफ कार्रवाई

पढ़ें-जोधपुर दौरे के दौरान CM गहलोत ने बहन से बंधवाई राखी

पुलिस के अनुसार भदवासिया इलाके में प्रॉपर्टी ऑफिस की आड़ में काफी लंबे समय से कैसिनो चलने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद जिला विशेष शाखा पुलिस की सूचना पर महामंदिर थाना पुलिस ने दबिश देकर मौके पर कार्रवाई की. इस दौरान मौके से लगभग 26 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं.

फिलहाल, इस मामले में कैसीनो संचालक विशाल सहित सभी गिरफ्तार लोगों से गहनता से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही इन सभी के कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी कई लोगों के नाम आ सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details