जोधपुर. प्रदेश की सरकारी बिजली कंपनिया घाटे से जूझ रही है. दूसरी और इनके कर्मचारी गबन घोटाले से बाज नहीं आ रहे हैं. जोधपुर डिस्कॉम अब डिस्कॉम के अधिनस्थ कार्यालय मे एक और गबन का मामला सामने आया है. खांडा फलसा थाने में जोधपुर डिस्कॉम ने एक कर्मचारी के खिलाफ साढे तीन लाख से ज्यादा की राशि का गबन करने का मामला दर्ज करवाया गया है.
मामला भीतरी शहर के बकरा मंडी स्थित एईएन कार्यालय का है. खांडा फलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि डिस्कॉम के एईएन अगस्त्य आचार्य ने कार्यालय के कार्यरत कैशियर भवानी लाल माथुर के विरुद्ध 3 लाख 67 हजार 444 रुपए की राशि का गबन करने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि जोधपुर डिस्कॉम की इंटरनल ऑडिट में गबन सामने आया था. जिसकी सूचना डिस्कॉम के सहायक लेखाधिकारी मांगू सिंह ने दी थी. जिस पर इंटरनल ऑडिट के मुख्य लेखाधिकारी सीताराम ने बकरामंडी एईएन को भवानी लाल माथुर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाने के निर्देश दिए है.