राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर डिस्कॉम के कैशियर ने किया 3 लाख से अधिक रुपए का गबन, मामला दर्ज - Jodhpur hindi news

जोधपुर डिस्कॉम में कार्यरत कैशियर पर गबन (cashier of jodhpur discom embezzled) करने का आरोप लगा है. डिस्कॉम ने कर्मचारी पर 3 लाख 67 हजार 444 रुपए की राशि का गबन करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

cashier of jodhpur discom embezzled
cashier of jodhpur discom embezzled

By

Published : Sep 10, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 7:16 PM IST

जोधपुर. प्रदेश की सरकारी बिजली कंपनिया घाटे से जूझ रही है. दूसरी और इनके कर्मचारी गबन घोटाले से बाज नहीं आ रहे हैं. जोधपुर डिस्कॉम अब डिस्कॉम के अधिनस्थ कार्यालय मे एक और गबन का मामला सामने आया है. खांडा फलसा थाने में जोधपुर डिस्कॉम ने एक कर्मचारी के खिलाफ साढे तीन लाख से ज्यादा की राशि का गबन करने का मामला दर्ज करवाया गया है.

मामला भीतरी शहर के बकरा मंडी स्थित एईएन कार्यालय का है. खांडा फलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि​ डिस्कॉम के एईएन अगस्त्य आचार्य ने कार्यालय के कार्यरत कैशियर भवानी लाल माथुर के विरुद्ध 3 लाख 67 हजार 444 रुपए की राशि का गबन करने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि जोधपुर डिस्कॉम की इंटरनल ऑडिट में गबन सामने आया था. जिसकी सूचना डिस्कॉम के सहायक लेखाधिकारी मांगू सिंह ने दी थी. जिस पर इंटरनल ऑडिट के मुख्य लेखाधिकारी सीताराम ने बकरामंडी एईएन को भवानी लाल माथुर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाने के निर्देश दिए है.

यह भी पढ़ें.उदयपुर एसीबी की बड़ी करवाई, अवैध वसूली करते डूंगरपुर डीटीओ के SI, 1 गार्ड और 1 चालक पकड़ाए

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच में स्थिति साफ होगी कि किस तरह से कुल कितना गबन किया गया. इसको लेकर डिस्कॉम की ऑडिट रिपोर्ट का अध्ययन किया जाएगा. इससे पहले भी डिस्कॉम कर्मी पर गबन के मामले दर्ज हो चुके हैं.

इससे पहले उदयमंदिर थाने में लूणी सबडिवीजन कार्यालय में भी करीब डेढ करोड़ रुपए का गबन करने का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें डिस्कॉम के चार कर्मचारियों की ओर से उपभोक्ताओं बिल की राशि वसूल ली गई लेकिन खाते में राशि जमा नहीं की गई. डिस्कॉम ने कुल 1883 बिलों की जांच की. जिसमें 1544 में गडबड़ी मिली थी. जिसको लेकर अभी जांच जारी है. ​

Last Updated : Sep 10, 2021, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details