जोधपुर.1999 के कारिगल युद्ध में शहीद हुए एक सैनिक के नाम पर सिक्योरिटी एजेंसी (Fraud Case In Jodhpur) का व्यवसाय शुरू करने पर शहीद की पत्नी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बोरोनाड़ा थाने में न्यायालय के मार्फत यह मामला दर्ज हुआ है. जिस व्यक्ति के खिलाफ एजेंसी शुरू करने का मामला दर्ज हुआ है वो शहीद का भाई है. साथ ही शहीद की पत्नी ने इस बात की आशंका जताई है कि संभवत आरोपियों ने उसके जाली हस्ताक्षर कर एजेंसी शुरू की होगी.
शिकायत में बताया गया है कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए भीखाराम जाट की पत्नी भवंरी देवी ने अपने देवर लिखमाराम और उसके पुत्र नंदकिशोर पर आरोप लगाया है कि वह उसके पति के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं. जबकि उसके पति के शहीद होने के बाद से परिवार के सदस्यों ने उनसे कोई संबंध नहीं रखा. न ही कोई आना-जाना है. इसके बावजूद शहीद भीखाराम जाट की फोटो युक्त विजिटिंग कार्ड छपाया है, जिसमें उसका नाम भी छापा है.