राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: नाइट कर्फ्यू के दौरान चौराहे पर स्कॉर्पियो से स्टंट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज - स्कॉर्पियो चालक का स्टंट

जोधपुर में नाइट कर्फ्यू के दौरान चौराहे पर स्कॉर्पिय से स्टंट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दय मंदिर थाना के थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि इलाके में कई जगह पर नाकेबंदी है. लेकिन, इसके बावजूद कई ऐसे रास्ते हैं, जहां नाकेबंदी नहीं है. शायद उनका प्रयोग कर ही स्कोर्पियो पर चालक यहां तक पहुंचा था.

जोधपुर में स्कॉर्पियो चालक का स्टंट, Scorpio driver stunt in Jodhpur
स्कोर्पियो से स्टंट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Jan 5, 2021, 8:15 AM IST

जोधपुर.नाइट कर्फ्यू में भी एक स्कॉर्पियो चालक द्वारा रविवार रात शहर के प्रमुख नई सड़क चौराहा पर स्टंट करने के मामले पुलिस में स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से स्कार्पियों के नंबर से मालिक का पता लगाया है. चालक की भी पहचान की गई है.

स्कोर्पियो से स्टंट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

पढ़ें:पंचायत समिति कि बैठक में नहीं आए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, प्रधान ने जारी किए नोटिस

उदय मंदिर थाना के थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि 4 परिचालक में रात को जो नई सड़क चौराहे पर स्टंट किए थे. उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. यादव का कहना था कि अगर इस तरह का स्टंट दिन में करते तो यहां काफी लोगों को नुकसान पहुंचता.

नाइट कर्फ्यू के बावजूद स्कॉर्पियो चालक के नई सड़क चौराहे तक पहुंचने के सवाल पर उन्होंने बताया कि इलाके में कई जगह पर नाकेबंदी है. लेकिन, इसके बावजूद कई ऐसे रास्ते हैं, जहां नाकेबंदी नहीं है. शायद उनका प्रयोग कर ही स्कॉर्पियो पर चालक यहां तक पहुंचा था.

पढ़ें:कौओं की असामान्य मौत पर चूरू प्रशासन अलर्ट, पशुपालन विभाग ने बनाया कंट्रोल रूम

पुलिस के अनुसार जल्दी ही चालक को गिरफ्तार किया जाएगा और साथ बैठे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि रविवार आधीरात के बाद ब्लैक स्कॉर्पियो हाइकोर्ट रोड की तरफ से तेज गति से आई. चालक ने स्पीड में ही उसे मोड़ा, जिससे रात को चौराहे पर टायर की आवाज गूंजी. गाड़ी पर बाबा लिखा हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details