जोधपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की ओर से जून महीने में दिए गए एक विवादित बयान को लेकर जोधपुर के अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संख्या 1 में दायर परिवाद पर कोर्ट ने कुड़ी भगतासनी थाना अधिकारी को मामला दर्ज कर जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.
कोर्ट में परिवादी आवड़दान चारण झालामंड क्षेत्र निवासी है. उसने अपने परिवाद में बताया कि रणदीप सुरजेवाला ने 20 जून को अपने ट्विटर अकाउंट पर जो बयान जारी किया उससे उसकी जाति और धर्म को ठेस पहुंची है.
रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ मामला दर्ज सुरजेवाला कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट पर एक विज्ञप्ति जारी की गई, जिसमें बताया गया कि अयोध्या में भगवान श्री राम का जो मंदिर बन रहा है उसमें लाखों करोड़ों भारतीय चंदा दे रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों की नजर इस चंदे पर है. उस बयान में लिखा गया कि 'रावण के चारणों की नजर चंदे पर है, यह लोग आस्था के साथ धोखा कर रहे हैं'. सुरजेवाला ने यह बयान अयोध्या में उस दौरान सामने आए जमीन के घोटाले को लेकर भाजपाइयों पर धावा बोलते हुए जारी किया था.
यह भी पढ़ेंःकैसा निष्कासन ? इसे तो मैं उस तरह मान रहा हूं जैसे 'बंदर के हाथ में उस्तरा देना'
इस बयान में रावण के चरणों शब्द का उल्लेख किया गया इस पद चारण जाति के लोगों ने आपत्ति जताते हुए सुरजेवाला का विरोध किया. देश में कई जगह पर इस को लेकर प्रदर्शन भी हुए अब जोधपुर में दायर परिवाद पर कोर्ट ने कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी को प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि सुरजेवाला, गत दिनों इस बयान को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका मंतव्य चारण जाति को लेकर नहीं था वह चारण जाति की ऐतिहासिक महत्ता को स्वीकार करते हैं.