राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रिश्तेदार ही निकला मकान में चोरी का आरोपी, सोना बैंक में गिरवी रख पैसे उठाए - Relatives steal home in Jodhpur

जोधपुर में कुछ दिन पहले एक घर में चोरी करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पकड़े गए अभियुक्त से अहम खुलासा हुआ है. जिसमें सामने आया कि रिश्तेदार अनिल और उसके नाबालिग भतीजे ने मिलकर चोरी की थी.

जोधपुर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of rajasthan
जोधपुर में चोरी करने का मामला, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 14, 2021, 7:06 PM IST

जोधपुर. शहर की कुड़ी पुलिस ने नकबजनी के आरोप में पकड़े गए अभियुक्त्त से अहम खुलासा हुआ है. उसी के एक रिश्तेदार ने अपने चाचा के घर पर चोरी की थी. इसमें एक नाबालिग का भी सहयोग लिया गया. अभियुक्त ने सोना बैंक में गिरवी रखे और पैसे उठा लिए. पुलिस ने अब सोना आदि जब्त कर लिया है. बालक को संप्रेषण गृह भिजवाया गया है.

जोधपुर में चोरी करने का मामला, आरोपी गिरफ्तार

कुड़ी थाना के उप निरीक्षक पप्पा राम ने बताया कि घटना में मानपुरा झालामंड स्थित नर्बदेश्वर महादेव मंदिर के पास रहने वाले जीयाराम पुत्र गोबरराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी. 24 जनवरी को उसके मकान में चोरी होने का पता लगा. बाद में पुलिस ने इस वारदात में शामिल रहे अभियुक्त पन्नाराम पुत्र खुशालराम को गिरफ्तार कर लिया.

पढे़ं-जोधपुर : जय नारायण व्यास की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम...महिला पीजी महाविद्यालय में दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि

पूछताछ में पता लगा कि उसके रिश्तेदार अनिल और उसके नाबालिग भतीजे ने मिलकर चोरी की थी. इन्होंने सोने के जेवर बैक में गिरवी रखे और पैसे उठाए थे. पुलिस ने बालक को भी संरक्षण में लिया और सोना आदि जब्त कर लिए. बालक को आज संप्रेषण गृह भिजवा दिया गया. वहीं पन्नाराम से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details