जोधपुर.राजस्थान उच्च न्यायालय ने प्रदेश के युवाओं में नशीली दवाओं और स्मैक जैसे नशे की बढ़ती लत को लेकर गृह विभाग के सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. न्यायाधीश संदीप मेहता और जस्टिस विजय विश्नोई की खंडपीठ ने गंभीरता दिखाते हुए स्वतः संज्ञान लेकर जनहित याचिका दायर करते हुए जवाब तलब किया है.
दरअसल वीडियो में लगातार समाचार प्रकाशित हो रहे हैं कि पुलिस नशे में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के खेप पकड़ रही है और अपराधियों को पकड़ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया. हाईकोर्ट सरकार से यह जानना चाहती है कि जिस गति से नशे की सामग्री बरामद हो रही है और नशे में लिप्त युवा अपराध में शामिल हो रहे हैं, उसकी रोकथाम के लिए सरकार क्या कर रही है. इसके लिए सरकार को 2 सप्ताह में हलफनामा कोर्ट में पेश करना है.