जोधपुर.शहर के महामंदिर थाने में एक ज्वैलर ने दो महिलाएं व दो पुरुषों के विरुद्ध उसे एक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ साल में करीब पांच लाख रुपए व कई जेवरात हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. ज्वैलर इसलिए पुलिस के पहुंचा कि 3 दिन पहले ब्लैकमेलर महिलाओं ने उसे कायलाना के पास बुलाकर बाइक लूटने के साथ सोने की अंगूठी छीनकर 50 हजार रुपए की मांग की. 6 फरवरी को उसके घर में आकर मारपीट की और उसका वीडियो वायरल करने की धमकी के साथ रुपए की मांग की. इस घटना के बाद परिवार सदस्य भी सकते में आ गए. ज्वैलर ने महामंदिर थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है.
महामंदिर थाना प्रभारी लेखराज सियाग के अनुसार ज्वैलर ने रिपोर्ट देकर बताया कि करीबन 17-18 माह पहले तरुण प्रजापत नाम के व्यक्ति ने पीड़ित ज्वैलर को चांदी के जेवरात खरीदने के लिए उसे एक स्थान पर बुलाया. जहां पर पहले से ही नेहा नाम की महिला मौजूद थी. जो महिला उसके गले लिपट गई. इस पर उसके फोटोग्राफ्स खींच लिए गए और वीडिया बना लिया. इसके दो-तीन दिन बाद ही उसे फोटोग्राफ्स भेज कर समाज में बदनाम करने की धमकी देकर रुपए की मांग करने लगे.