राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में निजी कंपनी के जरिये डेढ़ लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस - ऑनलाइन ठगी

ऑनलाइन ठगी कोई नई बात नहीं है. आए दिन इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में जोधपुर में एक व्यक्ति से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है.

जोधपुर, online cheating case

By

Published : Oct 13, 2019, 7:34 PM IST

जोधपुर. शहर में ऑनलाइन ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन जोधपुर की जनता ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रही है और उनके खाते से हजारों रुपए अज्ञात ठगों द्वारा निकाले जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जोधपुर के रातानाडा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है जहां पीड़ित व्यक्ति ने एक्टिवा खरीदने के लिए एक निजी कंपनी पर ऐड देखा. जिसके बाद उसे एक एक्टिवा गाड़ी पसंद आई और उसने उसे खरीदने के लिए रिक्वेस्ट डाली.

ऑनलाइन ठगी के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी

इसके कुछ देर बाद एक युवक का उसके पास कॉल आया, जिसने खुद को आर्मी का जवान बताया और 22,000 रुपये में गाड़ी देने को कहा. जिसपर पीड़ित ने उसके कहे अनुसार उसके खाते में 22,000 रुपये डलवा दिए. आर्मी का जवान बताने वाले ठग ने पीड़ित व्यक्ति से पैसे लेने के बाद, अलग-अलग किश्तों में कुल डेढ़ लाख रुपए अपने खाते में जमा करवा लिए और उसके बाद अज्ञात ठग ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया. जिस पर पीड़ित को उसके साथ ठगी होने का एहसास हुआ और उसने रातानाडा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया.

पढ़ें:जयपुर लौटते ही CM गहलोत ने राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री से की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म

मामले में रातानाडा पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल राणाराम का कहना है कि पीड़ित व्यक्ति (अर्जुन सिंह) द्वारा उसके साथ ठगी होने की रिपोर्ट पेश की गई है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर ऑनलाइन ठगी करने को लेकर, आईटी एक्ट सहित धोखाधड़ी करने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details