राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

युवती के फोन पर भेजा आपत्तिजनक वीडियो फिर Social Media पर कर दिया अपलोड...मामला दर्ज - सोशल मीडिया

जोधपुर में एक युवती को आपत्तिजनक वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने डाक से पुलिस को शिकायत भेजी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Case of sending objectionable video to girl, Jodhpur Police
जोधपुर पुलिस

By

Published : Sep 11, 2021, 11:22 AM IST

जोधपुर.सोशल मीडिया पर लोगों को आपत्तिजनक वीडियो भेजना, सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड करना और वीडियो कॉल कर कर रिकॉर्डिंग करने जैसी घटनाएं अब शहर की बजाय गांवों में ज्यादा होने लगी है. ऐसे गलत वीडियो के सहारे ब्लैकमेल भी किया जा रहा है. ताजा मामला जिले के ग्रामीण थाने आसोप में सामने आया है.

पढ़ें- जैन मंदिर से 28 लाख रुपए का चांदी का सामान चोरी

एक पिता ने अपनी बेटी को परेशान कर रहे अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डाक से पुलिस को शिकायत भेजी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने डाक द्वारा भेजी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पुत्री को दो महीने से दो अज्ञात युवक फोन पर आपत्तिजनक वीडियो भेज रहे हैं. उन्होंने ऐसे वीडियो से उसकी बेटी के गलत वीडियो बना लिए.

आरोपी ऐसे वीडियो भेजकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे हैं. दोनों ने वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिए, जिससे पूरा परिवार परेशान है. पीड़ित पिता ने पुलिस को जिस इंस्टाग्राम अकॉउंट पर वीडियो अपलोड किए गए हैं उसकी भी जानकारी दी है. पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं में भी मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विधायक को भी ब्लैकमेल करने का प्रयास

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के साथ ही इसके दुरुपयोग के मामले सामने आ रहे हैं. गत दिनों लोहावट विधायक कृष्णा राम विश्नोई को भी युवकों द्वारा वीडियो कॉल कर खुद आपत्तिजनक स्थिति में आ गए. इसका वीडियो भी बना कर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया, लेकिन समय रहते विधायक ने पुलिस को सूचित किया जिसके कार्रवाई हो सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details