जोधपुर.सोशल मीडिया पर लोगों को आपत्तिजनक वीडियो भेजना, सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड करना और वीडियो कॉल कर कर रिकॉर्डिंग करने जैसी घटनाएं अब शहर की बजाय गांवों में ज्यादा होने लगी है. ऐसे गलत वीडियो के सहारे ब्लैकमेल भी किया जा रहा है. ताजा मामला जिले के ग्रामीण थाने आसोप में सामने आया है.
पढ़ें- जैन मंदिर से 28 लाख रुपए का चांदी का सामान चोरी
एक पिता ने अपनी बेटी को परेशान कर रहे अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डाक से पुलिस को शिकायत भेजी. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने डाक द्वारा भेजी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पुत्री को दो महीने से दो अज्ञात युवक फोन पर आपत्तिजनक वीडियो भेज रहे हैं. उन्होंने ऐसे वीडियो से उसकी बेटी के गलत वीडियो बना लिए.