जोधपुर. जिले में अपराधियों में पुलिस का खौफ कितना है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीच सड़क पर कुछ लोग अपनी दुश्मनी निकालने के लिए एक व्यक्ति को मार-मार कर अधमरा कर देते हैं. उन्हें इस बात की बिल्कुल चिंता नहीं है कि उनका कोई वीडियो बना रहा है. पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. बस यही युवक ताबड़तोड़ हमला करते जाते है.
जोधपुर में एक युवक को सड़क पर पीटने का मामला घटना जोधपुर के नागौर के थाना क्षेत्र के दामोदर कॉलोनी रोड पर घटित हुई. जिसका वीडियो मंगलवार को सामने आया कि किस तरह अपनी दुश्मनी निकालने के लिए कुछ लोग एक युवक पर सरिए और लाठी से बीच सड़क पर हमला कर रहे है.
खास बात ये भी है कि जो लोग पिटाई कर रहे हैं उनका इतना खौफ है कि कोई भी व्यक्ति युवक को छुड़ाने बीच में भी नहीं आया. नागोरी गेट थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि वैभव और चंदन सैलून की दुकान पर बैठे थे जहां रवि गहलोत अपने साथियों के साथ आया और उन्हें निकाल कर मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ें-5 साल की मासूम ने जज से कहा- दादा, दादी नहीं मौसी के साथ रहना है...और कोर्ट ने सौंप दी कस्टडी
इस मारपीट में वैभव को ज्यादा चोट लगी उसका सिर फूट गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि चंदन बच गया दोनों पक्षों में पहले भी इस तरह की मारपीट हो चुकी है जिसको लेकर भी मामला दर्ज हुआ था. थाना प्रभारी के अनुसार वैभव का उपचार चल रहा है उसके रिपोर्ट पर तफ्तीश जारी है.