जोधपुर.शहर के करवड़ स्थित सरदार पटेल पुलिस दांडिक विश्वविद्यालय में बीते मई में बीए का पेपर आउट हुआ (Paper leak in police university) था. एक छात्रा को फायदा पहुंचाने के लिए यह पेपर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने ही लीक किया था. विश्वविद्यालय की जांच में शिकायत को सही पाया गया. इसके बाद कुलसचिव ने कॉलेज के प्रोफेसर और छात्रा के खिलाफ शहर के करवड़ थाने में मामला दर्ज करवाया है.
थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. प्रोफेसर डिंपल पंवार की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि गत 31 मई को पुलिस विवि में बीए का पेपर आउट हुआ था. इस बारे में की गई जांच पड़ताल में पता चला कि कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. विजय सिंह श्योराण एवं छात्रा कुंजल डूकिया ने मिलीभगत कर पेपर आउट किया था. दोनों के खिलाफ राजस्थान परीक्षा अधिनियम में केस दर्ज किया गया (Case against professor in paper leak) है.
पढ़ें:Paper Leak case: सीएचओ भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में लिप्त स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग
चार छात्रों ने किया खुलासा, फिर हुई इंटर्नल जांच: विश्वविद्यालय के चार विद्यार्थियों प्रियांशी गहलोत, दीपक, चेतन उपाध्याय एवं सागर बिश्नोई ने 5 अगस्त को कुलपति के निजी सचिव से मुलाकात की. इस दौरान प्रियांशी गहलोत ने विवि के प्रबंधन विभाग के सहायक आचार्य एवं एसोसिएट डीन डॉ. विजय सिंह श्योराण के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना एवं उत्पीड़न की शिकायत करते हुए 31 मई, 2022 को हुए बीए सोशल साइंस प्रथम सेमेस्टर के बैंकिंग एंड फाइनेंस का पेपर लीक होने की बात कही.