राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में बेखौफ हुए चोर, आसानी से की कार चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद - car theft in jodhpur

जोधपुर के देव नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवक पार्किंग में खड़ी गाड़ी को चुरा कर ले जाता है. चोर की पूरी करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही हैं.

कार चोरी जोधपुर, car theft in jodhpur , कार चोरी जोधपुर jodhpur news,

By

Published : Sep 11, 2019, 11:04 PM IST

जोधपुर. शहर में बदमाशों के हौंसले काफी बुलंद दिखाई दे रहे हैं. बदमाश बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. ऐसी ही एक घटना जोधपुर के देव नगर थाना क्षेत्र में देखने को मिली जहां मंगलवार देर रात एक युवक पार्किंग में खड़ी गाड़ी का लॉक तोड़कर उसे चालू करने का प्रयास कर रहा है.

जोधपुर में बेखौफ चोरी की वारदात

युवक की ओर से रात करीब 12 बजे के आसपास पार्किंग में खड़ी गाड़ी का लॉक तोड़ दिया जाता है और उसके बाद उसे स्टार्ट कर वहां से चुरा लिया जाता है. चोर की कार चोरी की पूरी करतूत पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

कार मालिक इमरान सौदागर ने बताया कि सुबह जब वह घर से बाहर आया तो उसे गाड़ी नहीं मिली और उसे कार चोरी होने का अंदेशा हुआ तो उसने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक की है. जिसमें एक युवक साफ तौर पर कार चलाता हुआ दिखाई दे रहा है जिस पर पीड़ित ने जोधपुर के देव नगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिए.

पढ़ें:कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा...कहा- मंत्रियों की वजह से फैली है अराजकता

देव नगर थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चोर की तलाश की जा रही है. देव नगर थाना पुलिस की ओर से जोधपुर शहर के आसपास अभी टोल नाकों पर भी टीम भेजकर सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details