राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेगिस्तान में अब लहलहाई रंग-बिरंगी शिमला मिर्च - Capsicum cultivation

जोधपुर के लूणी में स्थित केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, काजरी में शिमचा मिर्च कई किस्मों में पैदा की जा रही है. हालांकि इससे पहले यहां खजूर और बेर खूब उगाई जाती थी. लेकिन अब अनुसंधान संस्थान के सहयोग से शिमला मिर्च कई किस्मों में उगाई जा रही है.

capsicum being grown in many varieties, luni news, jodhpur news, केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान काजरी, Capsicum cultivation in Jodhpur, Capsicum being grown in many varieties, Central Arid Zone Research Institute Kajari, जोधपुर में शिमला मिर्च की खेती
अब लहलहाई रंग-बिरंगी शिमला मिर्च

By

Published : Jan 5, 2021, 1:01 PM IST

लूणी (जोधपुर).केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान, काजरी में खजूर और बेर के बाद अब सब्जियों पर भी पैदावार करनी शुरू की है. इस बार काजरी में शिमला मिर्च लाल, नारंगी, पीली और चॉकलेटी रंग की 30 किस्मों में लगाई गई है. फिलहाल, सभी किस्मों पर अच्छे फल फूल आए हुए हैं. काजरी ठंडे प्रदेश (15 से 30 डिग्री तापमान) की इस फसल की रेगिस्तान में बेहतर किस्म की तलाश में जुटे हुए हैं.

अब लहलहाई रंग-बिरंगी शिमला मिर्च

काजरी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि बेहतर किस्म किसानों को देकर थार में शिमला मिर्च की बड़े पैमाने पर खेती की जाएगी. वहीं हरी शिमला मिर्च की तुलना में रंगीन शिमला मिर्च में पोषक तत्व लगभग दोगुना होते हैं. आमतौर पर शिमला मिर्च सितंबर में लगती है, वहीं हरी शिमला मिर्च 90 दिन में आती है. रंगीन बनने में 20 से 25 दिन और लगते हैं. इस कारण रंगीन शिमला मिर्च महंगी होती है. शिमला मिर्च के पौधे की बात करें तो एक पौधे से 3-4 किलो और एक एकड़ में 35 टन शिमला मिर्च की पैदावार ले सकते हैं. साथ ही किसान 100 रुपए प्रति किलो तक होलसेल में बेच सकते हैं.

यह भी पढ़ें:नारकोटिक्स विभाग की टीम और तस्करों के बीच फायरिंग में एक तस्कर को लगी गोली, पथराव में अधीक्षक घायल

नहीं खरीदते महंगी मिर्च

शिमला मिर्च पर शोध करने वाले वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार कहते हैं कि लोग सेब और कीवी जैसे फल 150 से 200 रुपए में खरीद लेते हैं. लेकिन शिमला मिर्च सब्जी होने के नाते महंगी नहीं खरीदते. रंगीन शिमला मिर्च एक तरह से पक्की हुई सब्जी या फल ही है, जो मीठा होता है. रंगीन शिमला मिर्च का उपयोग सलाद, सूप, पिज्जा, पास्ता, पोहा और दलिया आदि में प्रमुखता से लिया जाता है. इसमें पोषक तत्व सेब और कीवी से अधिक होते हैं. यहां की जनता और किसानों का ट्रेड बदलने की कोशिश में शिमला मिर्च पर प्रयोग किया गया है. काजरी में हरी और लाल शिमला मिर्च की 8-8, पीली की 10, नांरगी की तीन और चॉकलेटी रंग वाली शिमला मिर्च की एक प्रायोगिक तौर पर उगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details