जोधपुर. रातानाडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को क्रिसमस के मौके पर क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में युवक और युवतिया शामिल हुई. भरी दोपहर में शुरू हुई पार्टी के कुछ देर बाद ही इसके वीडियो वायरल होने लगे. जिसके बाद पुलिस ने कैफे में चल रही पार्टी पर छापामार कार्रवाई की.
कोरोना को देखते हुए किसी भी पार्टी के आयोजन और भीड़ एकत्रित करने पर रोक है लेकिन क्रिसमस पर एक कैफे में पार्टी आयोजित की गई. जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवा इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गाड़ी में बिठाकर थाने ले गई. वहीं कैफे संचालक लोकेश को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा पुलिस को मौके पर शराब वितरित करने के भी साक्ष्य मिले है, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें.उदयपुर सामूहिक हत्याकांड: पत्नी और 4 बच्चों की हत्या कर खुद भी झूला फंदे से, आर्थिक तंगी की बात आई सामने