राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में क्रिसमस पार्टी करना पड़ा भारी, कैफे संचालक गिरफ्तार... वसूला गया जुर्माना - जोधपुर में कैफे पर छापा

जोधपुर में क्रिसमस के मौके पर पार्टी आयोजित करना कैफे संचालक को भारी पड़ा. पार्टी की सूचना पर पुलिस ने एक कैफे में छापामार कार्रवाई की, जहां काफी संख्या में युवक-युवती मौजूद थे. कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने पर कैफे संचालक गिरफ्तार कर लिया गया.

Christmas party in Jodhpur, Jodhpur news
जोधपुर में क्रिसमस पार्टी पर छापा मार कार्रवाई

By

Published : Dec 25, 2020, 9:15 PM IST

जोधपुर. रातानाडा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को क्रिसमस के मौके पर क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में युवक और युवतिया शामिल हुई. भरी दोपहर में शुरू हुई पार्टी के कुछ देर बाद ही इसके वीडियो वायरल होने लगे. जिसके बाद पुलिस ने कैफे में चल रही पार्टी पर छापामार कार्रवाई की.

जोधपुर में क्रिसमस पार्टी पर छापा मार कार्रवाई

कोरोना को देखते हुए किसी भी पार्टी के आयोजन और भीड़ एकत्रित करने पर रोक है लेकिन क्रिसमस पर एक कैफे में पार्टी आयोजित की गई. जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवा इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गाड़ी में बिठाकर थाने ले गई. वहीं कैफे संचालक लोकेश को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा पुलिस को मौके पर शराब वितरित करने के भी साक्ष्य मिले है, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें.उदयपुर सामूहिक हत्याकांड: पत्नी और 4 बच्चों की हत्या कर खुद भी झूला फंदे से, आर्थिक तंगी की बात आई सामने

कार्यावाहक थाना अधिकारी और प्रशिक्षु आरपीएस शालिनी बजाज ने बताया कि पार्टी में बड़ी संख्या में यूथ मौजूद था. जिनके खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने को लेकर कार्रवाई की गई है, जबकि कैफे संचालक को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा डीजे संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस आई तो भागने लगे युवा

पुलिस की टीमों ने जैसे ही छापा मारा तो युवक-युवतियां वहां से भागने लगे. कुछ युवतियां कैफे के पीछे के रास्ते से भागती हुई नजर आई. जबकि कुछ ने आनन-फानन में अपने मुंह पर रुमाल बांधे लेकिन पुलिस ने ज्यादातर को कैफे में ही रोक लिया और उसके बाद पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस के गाड़ी में बैठा कर थाने लाया गया और उनके चालान भी काटे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details