जोधपुर.जिले के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने में एक व्यवसायी ने पड़ोस में रहने वाली युवती पर ब्लैकमेलिंग कर पैसे हड़पने का केस दर्ज करवाया है. व्यवसायी ने युवती पर आरोप लगाया है कि उसने पीड़ित से ब्लैकमेलिंग कर करीब 1.5 करोड़ रुपए ले लिए. साथ ही 752 ग्राम सोना भी ले लिया.
युवती पर ब्लैकमेलिंग कर रुपए और सोना हड़पने का आरोप व्यवसायी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पड़ोस में एक युवती रहती है, जिसको उसने उधार पैसे दिए. लेकिन कुछ समय बाद जब वह युवती से पैसे मांगे तो उसने पैसे वापस नहीं किए. उन्होंने बताया कि युवती ने उसे अपने घर पर बुलाया और शरबत पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गया. बेहोशी से उठने पर युवती आपत्तिजनक स्थिति में उसके पास बैठी थी. उसके बाद युवती ने पीड़ित को कहा कि उसने घटना का वीडियो और फोटोग्राफ्स ले लिया है.
पढ़ें- शिक्षकों ने व्याख्याता भर्ती परीक्षा के लिए प्रदर्शन किया, जिससे उनका कोई लेना-देना नहीं थाः शिक्षा मंत्री
पीड़ित ने बताया कि उसके बाद युवती ने व्यवसायी को पैसे देने के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और करीब 1.5 करोड़ रुपए ले लिए, साथ ही 752 ग्राम सोना भी ले लिया. पीड़ित व्यवसायी ने पूरे मामले को लेकर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में केस दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पैसे हड़पने वाली युवती और उसके पूरे परिवार ने एक गैंग बना रखी है, जो कि सीधे-साधे लोगों को फंसाकर उनसे पैसे लेते हैं. पीड़ित ने जिस युवती पर ब्लैकमेलिंग और पैसे हड़पने का आरोप लगाया है उस युवती का अपने पति से भी काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है और उनका मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है.
मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर गोपाराम ने बताया कि व्यवसायी ने अपने साथ ब्लैक मेलिंग होने और युवती की ओर से पैसे हड़पने का मामला दर्ज करवाया है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.