जोधपुर. बुधवार रात को रेलवे फाटक खुलवाने को लेकर बदमाश ने गेट मेन पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Bullets Fired On Gate man in Jodhpur) की. बाइक पर सवार होकर आए बदमाश ने कुल 5 राउंड फायर किए. इनमें दो गोली गेट मैन मोहनलाल विश्नोई को लगीं. एक गोली मोहनलाल के जबड़े में फंस गई जबकि दूसरी हाथ में लगी. देर रात उसे एमडीएम में भर्ती कराया (railway crossing in Jodhpur) गया. बाद में परिजन निजी अस्पताल ले गए जहां से तबीयत न संभलने पर रात करीब 2:00 बजे एम्स में भर्ती करवाया गया. यहां सुबह तक पीड़ित के जबड़े से गोली नहीं निकाली जा सकी थी. डॉक्टरों की टीम उसके उपचार में जुटी है. फिलहाल घायल कि स्थिति स्थिर बनी हुई है. इस मामले को लेकर रेलवे जीआरपी पड़ताल कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर मंडल के जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन रेलखंड के मध्य स्थित लूणी-रोहट रेलवे स्टेशनों के मध्य (किलोमीटर संख्या 664/ 5-6) स्थित फाटक संख्या सी-7 पर रेस्को कम्पनी के एक्स सर्विस मैन मोहन लाल विश्नोई बतौर गेटमैन रात दस से सुबह छह बजे की पारी ड्यूटी पर तैनात थे. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक मालगाड़ी निकल जाने के बाद एक बाइक सवार ने मोहनलाल से फाटक खोलने को कहा. धमकी भरे अंदाज में उसने कहा कि तुरंत फाटक खोलो नहीं तो गोली मार दूंगा पहले से ही मेरे ऊपर 40 मामले हैं.