जोधपुर.सीमा सुरक्षा बल भारत का अग्रणी अर्ध सैनिक बल है, लेकिन इसके जवान अब लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जयपुर की 126वीं बटालियन के 42 जवान बीते तीन दिनों में जोधपुर में ही पॉजिटिव आ चुके हैं. बीएसएफ के ये जवान लंबे समय से दिल्ली के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में तैनात थे, जो जामा मस्जिद व पुरानी दिल्ली के भाग थे.
कोरोना संक्रमित जगहों में ड्यूटी करते-करते संक्रमण की चपेट में आए बीएसएफ जवान इन क्षेत्रों में कोरोना के मामले ज्यादा सामने आए हैं. जहां इस टुकड़ी के कई जवान कोरोना की चपेट में आ गए थे. कुछ दिनों पहले ही इन्हें दिल्ली से जयपुर भेजा गया था और बाद में जोधपुर बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय भेजा गया. यहां सहायक प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में इनको रखा गया. कुल 57 जवानों को जोधपुर भेजा गया था.
पढ़ें-खरीद केंद्र पर कम परिणाम देने वाले 8 जिलों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, गंगवार ने ली समीक्षा बैठक
इन सभी के नूमने जांच के लिए सोमवार को जोधपुर एम्स भेजे गए थे. जहां पहली रिपोर्ट में 30 जवान पॉजिटिव आए थे. इसके बाद अगली रिपोर्ट में 12 और जवानों की भी कोरोना पुष्टि हुई. राहत की बात यह है कि किसी भी जवान को अभी अस्पताल नहीं ले जाया गया है. बीएसएफ के डॉक्टर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज व एम्स डॉक्टर्स के निर्देशन में उनका उपचार कर रहे हैं.
पढ़ें-डिस्कॉम को मिला 500 करोड़ का लोन, और 850 सौ करोड़ के लोन की सरकार से आस
पूरे देश में बीएसएफ के अब तक 190 से ज्यादा जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें दो की दिल्ली में मौत भी हो चुकी है. दिल्ली के अलावा त्रिपुरा में भी बीएसएफ के जवान पॉजिटिव आए हैं. इधर बीते दिनों से लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद जोधपुर मुख्यालय में करीब 150 जवानों ने विभिन्न क्षेत्रों से आकर ज्वाइनिंग दी है. फिलहाल सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जांच के बाद ही इन्हें टुकड़ी में भेजा जाएगा.