राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पोलो सीजन 2019 : जोधपुर में मनाया गया ब्रिटिश पोलो डे - महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन

जोधपुर में आयोजित हो रहे पोलो सीजन 2019 के दौरान बुधवार को ब्रिटिश पोलो डे के रूप में मनाया गया. इसमें देशी-विदेशी पोलो प्लेयर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह उपस्थित रहे.

Jodhpur news, जोधपुर की खबर
Jodhpur news, जोधपुर की खबर

By

Published : Dec 11, 2019, 7:56 PM IST

जोधपुर.जिले में 20वां पोलो सीजन 2019 का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान जोधपुर में बुधवार को ब्रिटिश पोलो डे के रूप में मनाया गया. साथ ही ब्रिटिश पोलो कप के मैच का आयोजन किया गया. पोलो मैच के दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह मौजूद रहे. इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान आर्मी बैंड ने अपनी प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में आर्मी और बीएसएफ के रिटायर्ड मेजर जनरल सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

जोधपुर में मनाया गया ब्रिटिश पोलो डे

पढ़ें- जोधपुरः 'भारत बचाओ रैली' की तैयारी का जायजा लेने गृह नगर आए वैभव गहलोत

बता दें कि बुधवार को खेले गए ब्रिटिश पोलो डे के दौरान मैच में ब्रिटिश पोलो और मेयो टीम के बीच में पोलो मैच खेला गया, जिसमें मेयो टीम ने मैच अपने नाम किया. मेयो टीम की ओर से मैच में कुल 8 गोल किए गए तो वहीं ब्रिटिश पोलो टीम की ओर से 5 गोल किए गए. वहीं मैच में मेयो टीम की ओर से कुंवर प्रताप सिंह ने तीन गोल किए तो वहीं भंवर हेमेंद्र सिंह ने दो गोल किए. इस पोलो मैच में देशी और विदेशी प्लेयर्स ने भाग लिया. गौरतलब है कि जोधपुर में चल रहे महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो की तरफ से खेले जा रहे पोलो सीजन के मैच 31 दिसंबर तक खेले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details