राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः लॉकडाउन में फंसे ब्रिटिश नागरिक इयान जोन्स अब जाएंगे घर - British citizen Ian Jones

एक चैरिटी संस्था के लिए काम करने वाले ब्रिटिश नागरिक इयान जोन्स कोरोना काल में तमाम तरह की बाधाएं पार करने के बाद अब अपने घर लौटने की तैयारी में हैं. जोन्स अगले दो दिनों में ब्रिटेन के लिए दिल्ली से रवाना हो जाएंगे.

British citizen Ian Jones, Jodhpur latest news
ब्रिटिश नागरिक इयान जोन्स अब जाएंगे घर

By

Published : Nov 22, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 1:01 PM IST

जोधपुर. एक चैरिटी संस्था के लिए काम करने वाले ब्रिटिश नागरिक इयान जोन्स कोरोना काल मे तमाम तरह की बाधाएं पार करने के बाद अब अपने घर लौटने की तैयारी में है. संभवतः जोन्स अगले दो दिनों में ब्रिटेन के लिए दिल्ली से रवाना हो जाएंगे. जॉन्स की कहानी इसलिए रोचक और रोमांच से भरी है कि करीब 11 माह पहले जोन्स जोधपुर आए थे. यहां पर अपना काम कर रहे थे.

ब्रिटिश नागरिक इयान जोन्स अब जाएंगे घर

इस दौरान कोरोना शुरू हो गया, वापस जाने की सोची तो लॉकडाउन के चलते यहीं फंस कर रह गए. इसके साथ ही शुरू हुआ जो उसके साथ मुसीबतों का दौर. क्योंकि जोन्स को पुराना डेंगू का संक्रमण था तो वे इसके बाद संभवत मलेरिया की चपेट में आ गए. हालांकि उसके बाद वे रिकवर भी कर गए, लेकिन बीते दिनों जोन्स को कोबरा सांप ने काट खाया.

जिससे उनकी स्थिति बिगड़ गई और 9 नवंबर को उन्हें जोधपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उनकी हालत बेहद गंभीर थी. कोबरा के जहर के चलते उन्हें देखने में भी परेशानी आ रही थी. करीब 7 दिन के इलाज के बाद जॉन्स रिकवर हो गए. हालांकि इस दौरान भी उन्हें थोड़ी बहुत चलने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन वह अपने साथी आकाश के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. जानकारी के मुताबिक ईयान जोन्स का बेटा जो कि लंदन में खुद चैरिटी कार्य करके गरीबों के लिए धन जुटाते हैं, ने एक वेबसाइट के जरिए अपने पिता को लेकर एक संदेश भी जारी किया था. ऐसे में जोन्स के लिए लोगों की संवेदनाएं भी बढ़ गई.

पढ़ेंःअजमेरः खड़े टैंकर में जा घुसी फॉरच्युनर कार, 4 की मौत

इस दौरान यह खबर भी फैल गई कि जॉन्स को कोरोना हो गया है. लेकिन जो उसका उपचार करने वाले डॉक्टर अभिषेक ने बताया कि जोन्स को जब अस्पताल लाया गया तो सांप काटने का अंदेशा था. उसे ध्यान में रखते हुए उनका इलाज किया गया. उसके साथी को कोरोना हुआ था. जबकि जोन्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जोन्स के साथी आकाश ने बताया कि सोमवार को जोन्स जयपुर होते हुए दिल्ली पहुंच जाएंगे और उसके बाद भी अपने देश के लिए रवाना होंगे.

Last Updated : Nov 23, 2020, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details