जोधपुर.निकटवर्ती रेलवे स्टेशन खेड़ी सालवा के पास सोमवार सुबह एक युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर (Boy and girl committed suicide jumping in front of train) ली. युवक की पहचान जोधपुर जिले के रामड़ावास निवासी अनिल के रूप में हुई है. जबकि युवती नाबालिग बताई गई है. ऐसे में पुलिस ने उसकी पहचान उजागर नहीं की है. प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला नजर आता है.
Suicide case in Jodhpur: युवक-युवती ने मालगाड़ी के आगे कूद कर की आत्महत्या - Boy and girl committed suicide jumping in front of train
जोधपुर में खेड़ी सालवा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक युवक-युवती ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर (boy and girl suicide case in Jodhpur) ली. युवक की पहचान कर ली गई है, जबकि युवती नाबालिग बताई गई है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया है.
![Suicide case in Jodhpur: युवक-युवती ने मालगाड़ी के आगे कूद कर की आत्महत्या Suicide case in Jodhpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15173402-thumbnail-3x2-jodhpur.jpg)
युवक-युवती ने मालगाड़ी के आगे कूद कर की आत्महत्या
पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 3:30 बजे दोनों मालगाड़ी के आगे कूद गए और अपना जीवन समाप्त कर लिया. सूचना मिलने पर जीआरपी जोधपुर से जाब्ता मौके पर पहुंचा और शवों को वहां से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गए. शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं. जीआरपी थाना अधिकारी किशन लाल ने बताया कि सुबह इस घटना की जानकारी मिलने पर जाब्ता भेजा गया था. युवक की पहचान हो गई है. युवती नालाबिग हो सकती है.
युवक-युवती ने मालगाड़ी के आगे कूद कर की आत्महत्या
पढ़ें:जोधपुर में युवती की हत्या कर खुद ट्रेन के आगे कूदा था युवक
Last Updated : May 2, 2022, 11:35 PM IST